/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/patiyala-house-court-2-2025-11-18-14-55-52.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को एनआईए ने दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े जासिर बिलाल उर्फ दानिश को पेश किया। दानिश की पेशी से पहले उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट में एक बम धमकी से जुड़ा ईमेल मिला। हालांकि जांच में यह धमकी झूठी साबित हुई। पटियाला हाउस कोर्ट के अलावा साकेत जिला न्यायालय और कुछ स्कूलों को भी इस तरह की धमकी मिली थी, लेकिन सभी धमकियां झूठी निकलीं। धमकी के बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और RAF की टीम तुरंत कोर्ट परिसर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया।
10 नवंबर को हुए धमाके में गई 15 लोगों की जान
10 नवंबर को लाल किले के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए थे। इस हमले का मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी, कश्मीर का निवासी, विस्फोटक सामग्री के साथ वाहन में मौजूद था। NIA ने सोमवार को इस केस में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी के सहयोगी जासिर बिलाल वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था।
रॉकेट बनाने की तकनीकी मदद का आरोपी है जासिर
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) के अनुसार, जासिर ड्रोन मॉडिफिकेशन और रॉकेट बनाने की तकनीकी मदद देकर हमले की साजिश में शामिल था। NIA कई राज्यों में छापेमारी कर साजिश में शामिल सभी लोगों की पहचान कर रही है। इससे पहले रविवार को एजेंसी ने कश्मीरी निवासी आमिर राशिद अली को भी गिरफ्तार किया था, जो आत्मघाती हमलावर के साथ साजिश में शामिल था।
delhi news | Delhi news today | Bomb Threat | Delhi Bomb Threat
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us