Advertisment

Delhi News: फर्जी पासपोर्ट-वीजा रैकेट का भंडाफोड़, चार नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट-वीजा रैकेट का भंडाफोड़ कर 4 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर शादी और दोस्ती का झांसा देकर ठगी का खुलासा।

author-image
Dhiraj Dhillon
Arrest Simbolic Image
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। दक्षिण जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को फर्जी पासपोर्ट और वीजा उपलब्ध कराने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करने का दाव किया है। पुलिस ने इस मामले में नाइजीरिया के चार नागरिकों- न्वाचुकु बेंजामिन (33), इमैनुएल इफियानीचुकु (34), पॉल ओलिसामेका (37) और एक महिला प्रीशियस ओसासेरे (38) को गिरफ्तार किया है।

भारतीयों को शादी और दोस्ती के नाम पर ठगते थे

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया पर यूरोपीय नागरिकों के फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीयों को शादी और दोस्ती के नाम पर ठगते थे। पीड़ितों को नकली कहानियां सुनाकर कस्टम में फंसे सामान छुड़वाने के नाम पर भारी रकम वसूली जाती थी।

पुलिस ने बरामद किए फर्जी पासपोर्ट और वीजा

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, कलर प्रिंटर, 3 पेन ड्राइव, 7 मोबाइल फोन, 2 पासबुक, 5 एटीएम कार्ड, 6 नकली पासपोर्ट-वीजा और 17 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी लंबे समय से भारत में अवैध रूप से रहकर नशे और दूसरे आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे।

355 ग्राम कोकीन के साथ दो गिरफ्तारियों से हुआ खुलासा

इस पूरे रैकेट का खुलासा तब हुआ जब 10 सितंबर को छतरपुर से नाइजीरियाई नागरिक बेंजामिन इज़ुचुकु (43) और कूलिबली मरियम (29) को 355 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया। इनके पास से बरामद पासपोर्ट और वीजा जाली निकले। पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये दस्तावेज न्वाचुकु बेंजामिन द्वारा बनाए गए थे, जो बुराड़ी के संत नगर से यह अवैध धंधा चला रहा था।
Delhi crime news | Delhi police action
Delhi police action Delhi crime news
Advertisment
Advertisment