/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/virendra-sachdeva-2025-10-21-18-04-19.jpg)
Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि राजधानी में दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में हल्की वृद्धि जरूर हुई है, लेकिन इसकी बड़ी वजह पंजाब में पराली जलाना है, न कि दिल्ली में पटाखे फोड़ना।
बोले- पिछले साल से कम है दिल्ली में प्रदूषण
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पिछले वर्ष 31 अक्टूबर 2024 को दिल्ली का औसत AQI 396 था, जबकि इस साल 21 अक्टूबर 2025 को यह 356 दर्ज किया गया है, यानी स्थिति पहले से कुछ बेहतर है। उन्होंने कहा कि 11 से 19 अक्टूबर के बीच पंजाब में 309 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं, जिससे वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार और कांग्रेस ने कभी प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। सचदेवा ने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार योजनाबद्ध तरीके से प्रदूषण नियंत्रण पर काम कर रही है, लेकिन “आप” नेता जनता को भ्रमित करने में लगे हैं।
“पहले काम नहीं किया, अब स्थिति बिगाड़ने में लगे बयानवीर”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा- यह ठीक है की दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ा है पर यह भी सच है की जिस दिन 17 अक्टूबर से प्रदूषण बढ़ रहा है उस से दो तीन दिन पूर्व से पंजाब में पराली जलने के समाचार भी सामने आने लगे थे। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस अरविंद केजरीवाल सरकारों की सिर प्रदूषण का ठीकरा फोड़ते हुए कहा- पिछली सरकारों ने सुधार के लिए कोई ठोस काम नही किया और आज जब रेखा गुप्ता सरकार प्रदूषण स्थिति सुधार के लिए योजनाबद्ध काम कर रही हैं तो बयानवीर "आप" नेता स्थिति बिगाड़ने में लगे हैं।
delhi news | delhi bjp | delhi air pollution | Diwali pollution | delhi pollution today