Advertisment

Diwali से पहले दिल्ली में प्रदूषण बेकाबू, आनंद विहार और अक्षरधाम में AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार और अक्षरधाम में AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जबकि कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही।

author-image
Dhiraj Dhillon
Air Pollution in Delhi

Photograph: (X,com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार- रविवार सुबह शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणियों में दर्ज किया गया। CPCB के अनुसार, आनंद विहार में AQI 430 और अक्षरधाम क्षेत्र में 426 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं अशोक विहार (306) और बवाना (309) में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। जहांगीरपुरी (318) और द्वारका सेक्टर-8 (341) में भी हवा की स्थिति चिंताजनक बनी रही।

इन क्षेत्रों में रही हवा “खराब”

आईजीआई एयरपोर्ट (288), चांदनी चौक (291), बारापुला (290) और आईटीओ (284) जैसे क्षेत्रों में AQI ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ।प्रशासन ने प्रदूषण कम करने के लिए मिस्ट स्प्रिंकलर और पानी के छिड़काव यंत्र लगाए हैं, खासतौर पर इंडिया गेट क्षेत्र में, जहां AQI 269 रिकॉर्ड किया गया, जो अब भी ‘खराब’ श्रेणी में है। जानकारी के अनुसार, AQI रीडिंग को छह श्रेणियों में बांटा गया है- अच्छा (0–50), संतोषजनक (51–100), मध्यम (101–200), खराब (201–300), बहुत खराब (301–400) और गंभीर (401–500)।

CPCB ने वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण निर्माताओं के पैनल गठन की पहल की

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों (APCDs) के मूल उपकरण निर्माताओं (OEMs) के एम्पैनलमेंट की प्रक्रिया शुरू की है। इस कार्य की जिम्मेदारी राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) को सौंपी गई है। ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के लिए CPCB ने फीस रिइम्बर्समेंट योजना भी लागू की है, जिसके तहत देशी निर्माताओं को पंजीकरण शुल्क वापस किया जाएगा। यह योजना अब 10 नवंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है।
Advertisment

air pollution in delhi | air pollution delhi | delhi news | delhi news in hindi | Delhi news today

Delhi news today delhi news in hindi delhi news air pollution delhi air pollution in delhi
Advertisment
Advertisment