Advertisment

रफ्तार का कहर: परांठे खाने जा रहे थे मुरथल, ट्रक से टकराई फॉर्च्यूनर, जिंदा जल गए दो भाई

दिल्ली के रानी बाग में फॉर्च्यूनर में सवार होकर मुरथल में परांठे खाने निकले थे, ट्रक से टकराई, गाड़ी में लगी आग। 120 km/h रफ्तार में दो चचेरे भाई जिंदा जल गए।

author-image
Dhiraj Dhillon
Car Fire-1

Simbolic Image

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। किसे पता था कि मुरथल में जाकर परांठे खाने के बहाने दोनों भाईयों को उनकी मौत बुला रही है। फॉरर्च्यूनर कार की रफ्तार ने उन्हें सीधा मौत के मुंह में झोंक दिया। 120 किमी की रफ्तार पर कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी और बुरी तरह फंसकर घिसटती चली गई। स्पीड अधिक होने के कारण फॉर्च्यूनर बुरी तरह धधक उठी और उसमें सवार दो भाई जिंदा जल गए।

रानी बाग इलाके से जा रहे थे मुरथल   

बाहरी दिल्ली के रानी बाग इलाके में बुधवार देर रात तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर लगते ही गाड़ी में आग लग गई। हादसे में दो चचेरे भाई हेनरी चंदेला (20) और दिपांशु चंदेला (21) जिंदा जल गए। फॉर्च्यूनर ट्रक के पिछले हिस्से में आधी घुसकर फंस गई थी, लेकिन ट्रक चालक ने इसे रोका नहीं और फॉर्च्यूनर को काफी दूर तक घसीटता गया।

फॉर्च्यूनर को काटकर बाहर निकाले शव

पुलिस और दमकल कर्मियों ने मिलकर फॉर्च्यूनर को काटकर दोनों युवकों के शव बाहर निकाले। क्राइम टीम और एफएसएल भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक और फॉर्च्यूनर को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक चालक दिगम्बर को गिरफ्तार किया। हादसे के समय फॉर्च्यूनर की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। दोनों मृतक बीबीए छात्र थे और मुरथल पराठे खाने के लिए निकले थे। हेनरी पुणे से छुट्टियों में दिल्ली आया था। सड़क पर मौजूद लोगों ने जलती हुई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो बाद में वायरल हो गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल कर रही है।
delhi news | delhi news in hindi | Delhi news today | trending Delhi news
Advertisment
delhi news Delhi news today trending Delhi news delhi news in hindi
Advertisment
Advertisment