/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/car-explodes-near-red-fort-2025-11-10-20-24-41.jpg)
रेड फोर्ट केसमीप विस्फोट के बाद का नजारा। एएनआई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सोमवार शाम लाल किले के पास खड़ी एक कार में हुए एक तेज़ धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 24लोगों के घायल होने की सूचना है। इस शक्तिशाली विस्फोट से कई वाहनों में आग लग गई और खिड़कियों के शीशे टूट गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट की सूचना मिली। अधिकारी ने कहा, "आस-पास की कारें भी प्रभावित हुई हैं।" इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में फॉरेंसिक टीम जुट गई है। पुलिस ने दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी रवाना हो गए हैं।
VIDEO | Ambulances are being rushed to the blast site near Red Fort in Delhi.#DelhiBlast#RedFortpic.twitter.com/enx2vMh8Hw
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
कई लोगों के घायल होने की आशंका
अधिकारियों ने बताया कि 24 से अधिक लोगोंरे घायल होने की आशंका है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। धमाका इतना शक्तिशाली था कि कई मीटर दूर खड़े वाहनों के शीशे टूट गए और भीड़भाड़ वाले इलाके की आस-पास की इमारतों में भी इसकी आवाज़ सुनी गई। धमाके में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। ब्लास्ट से जुड़ी जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए है, उसे देखकर यह सामान्य धमाका नजर नहीं आ रहा है। धमाके से आस-पास की कई गाड़ियों में भी आग लग गई है। धमाके के बाद रेस्क्यू-ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/car-explodes-near-red-fort-metro-2025-11-10-19-28-34.jpg)
Eight dead in blast near Red Fort, 24 persons injured: Officials. pic.twitter.com/IMg6XWZXVo
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
विस्फोट की तीव्रता काफी
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ। इसकी तीव्रता काफी ज़्यादा थी। कई लोगों के घायल होने की आशंका है।"घटना के दृश्यों में जलती हुई कारों से आग के धुएँ उठते दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। कहा जा रहा है कि इस धमाके में एक की मौत तो कई अन्य घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस पर बयान नहीं दिया है।
VIDEO | Multiple casualties brought to LNJP Hospital following explosion in car near Red Fort. Security deployed outside LNJP Hospital.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
A high-intensity explosion ripped through a car parked near the Red Fort metro station on Monday evening, gutting several vehicles and killing… pic.twitter.com/mI1lkHir9o
क्या बोले, डिप्टी चीफ फायर आफिसर
लाल किले के पास हुए विस्फोट पर उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एके मलिक ने कहा, "हमें शाम 6:55 बजे एक फोन आया था वहां एक गेट के बाहर किसी गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है और कुछ गाड़ियो में आग लग गई है... हमने 7:29 बजे आग बुझा दी थी... हम पुलिस से बात कर रहे हैं... हमारी सारी टीम वहां मौजूद है>"
Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) posts: "दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक… pic.twitter.com/4nnkjomNdG
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
trending Delhi news | North East Delhi news | delhi news khas khabar | delhi news in hindi | Breaking Delhi News
।
STORY | Blast near Red Fort: Gujarat DGP asks all police units to remain alert, increase patrolling
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
All police units in Gujarat have been asked to remain alert and increase patrolling as a precautionary measure in view of an explosion in a car in Delhi which killed at least… pic.twitter.com/jgOXjXN7Cm
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us