Advertisment

लाल किले के पास कार में धमाके में 8 की मौत, 24 घायल, मुंबई और यूपी में हाई अलर्ट

दिल्ली अग्निशमन सेवा को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट की सूचना मिली। अधिकारी ने कहा, "आस-पास की कारें भी प्रभावित हुई हैं।" इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

author-image
Mukesh Pandit
Car Explodes Near Red Fort

रेड फोर्ट केसमीप विस्फोट के बाद का नजारा। एएनआई

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सोमवार शाम लाल किले के पास खड़ी एक कार में हुए एक तेज़ धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 24लोगों के घायल होने की सूचना है। इस शक्तिशाली विस्फोट से कई वाहनों में आग लग गई और खिड़कियों के शीशे टूट गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट की सूचना मिली। अधिकारी ने कहा, "आस-पास की कारें भी प्रभावित हुई हैं।" इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में फॉरेंसिक टीम जुट गई है। पुलिस ने दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी रवाना हो गए हैं।

कई लोगों के घायल होने की आशंका

अधिकारियों ने बताया कि 24 से अधिक लोगोंरे घायल होने की आशंका है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। धमाका इतना शक्तिशाली था कि कई मीटर दूर खड़े वाहनों के शीशे टूट गए और भीड़भाड़ वाले इलाके की आस-पास की इमारतों में भी इसकी आवाज़ सुनी गई।  धमाके में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। ब्लास्ट से जुड़ी जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए है, उसे देखकर यह सामान्य धमाका नजर नहीं आ रहा है। धमाके से आस-पास की कई गाड़ियों में भी आग लग गई है। धमाके के बाद रेस्क्यू-ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

Car explodes near Red Fort metro
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में विस्फोट के बाद भीषण आग लगी
Advertisment

विस्फोट की तीव्रता काफी 

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ। इसकी तीव्रता काफी ज़्यादा थी। कई लोगों के घायल होने की आशंका है।"घटना के दृश्यों में जलती हुई कारों से आग के धुएँ उठते दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। कहा जा रहा है कि इस धमाके में एक की मौत तो कई अन्य घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस पर बयान नहीं दिया है।

Advertisment

क्या बोले, डिप्टी चीफ फायर आफिसर

लाल किले के पास हुए विस्फोट पर उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एके मलिक ने कहा, "हमें शाम 6:55 बजे एक फोन आया था वहां एक गेट के बाहर किसी गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है और कुछ गाड़ियो में आग लग गई है... हमने 7:29 बजे आग बुझा दी थी... हम पुलिस से बात कर रहे हैं... हमारी सारी टीम वहां मौजूद है>"


 trending Delhi news | North East Delhi news | delhi news khas khabar | delhi news in hindi | Breaking Delhi News 

Advertisment

। 

Breaking Delhi News delhi news khas khabar delhi news in hindi trending Delhi news North East Delhi news
Advertisment
Advertisment