Advertisment

खुली पोल: दिल्ली में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास सड़क धंसी, यातायात के लिए रोड बंद करनी पड़ी

दिल्ली के द्वारका में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी  के निकट सड़क का एक हिस्सा रविवार सुबह भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण धंस गया। पुलिस ने बताया कि इसके कारण क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया।

author-image
Mukesh Pandit
pothole in the road
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली के द्वारका में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी  के निकट सड़क का एक हिस्सा रविवार सुबह भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण धंस गया। पुलिस ने बताया कि इसके कारण क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया। इसने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्र में अवरोधक लगा कर इसे चारों ओर से घेर दिया गया है। सड़क में लगभग तीन से चार फुट गहरा गड्ढा हो गया और इस गड्ढे का व्यास पांच फीट से अधिक बताया जा रहा है।

निकाय एजेंसियों की तकनीकी टीम को बुलाया 

दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि क्षति का आकलन करने और मरम्मत कार्य के लिए नगर निकाय एजेंसियों की तकनीकी टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि जलभराव और सतह कमजोर होने के कारण यह ढह गई। उसने बताया कि मामले की जांच जारी है। दिल्ली में मानसून सीजनके दौरान लंबे समय से बरसात हो रही है। इससे सड़कों की हालत भी काफी खराब हो गई है। एक ही बरसात ने दिल्ली की सड़कों की दयनीय हालत को बयां कर दिया है।

दावों की खुलने लगी कलई

दिल्ली की पीडब्ल्यूडी विभाग प्रवेश वर्मा के जिम्मे हैं। वर्मा लगातार बारिश में बेहतर सड़कोंकेदावे करतेरहे हैं। पिछले दिनों उन्होंन मशीन से गड्ढे भरते हुए अपनीतस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके काफी लंबे चौड़े दावें किये थे., लेकिन शहर में हुई बरसातने इस तरह के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है।

Advertisment
bjp delhi BJP AAP Delhi CM delhi breaking news Delhi Breaking Delhi News Delhi road collapse
Advertisment
Advertisment