/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/pothole-in-the-road-2025-08-24-18-23-11.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली के द्वारका में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के निकट सड़क का एक हिस्सा रविवार सुबह भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण धंस गया। पुलिस ने बताया कि इसके कारण क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया। इसने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्र में अवरोधक लगा कर इसे चारों ओर से घेर दिया गया है। सड़क में लगभग तीन से चार फुट गहरा गड्ढा हो गया और इस गड्ढे का व्यास पांच फीट से अधिक बताया जा रहा है।
#WATCH दिल्ली: द्वारका में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी चौक के पास सड़क का एक हिस्सा धंसने से मुख्य सड़क यातायात के लिए बंद। pic.twitter.com/rdRAXpP80X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
निकाय एजेंसियों की तकनीकी टीम को बुलाया
दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि क्षति का आकलन करने और मरम्मत कार्य के लिए नगर निकाय एजेंसियों की तकनीकी टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि जलभराव और सतह कमजोर होने के कारण यह ढह गई। उसने बताया कि मामले की जांच जारी है। दिल्ली में मानसून सीजनके दौरान लंबे समय से बरसात हो रही है। इससे सड़कों की हालत भी काफी खराब हो गई है। एक ही बरसात ने दिल्ली की सड़कों की दयनीय हालत को बयां कर दिया है।
दावों की खुलने लगी कलई
दिल्ली की पीडब्ल्यूडी विभाग प्रवेश वर्मा के जिम्मे हैं। वर्मा लगातार बारिश में बेहतर सड़कोंकेदावे करतेरहे हैं। पिछले दिनों उन्होंन मशीन से गड्ढे भरते हुए अपनीतस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके काफी लंबे चौड़े दावें किये थे., लेकिन शहर में हुई बरसातने इस तरह के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है।