/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/dcp-rohini-rajeev-ranjan-2025-09-20-07-32-46.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। दिल्ली के रोहिणी जिले के बुध विहार थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। इस मुठभेड़ में बुध विहार थाना प्रभारी करुणा सागर की टीम ने तीन हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं, दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए और दो बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अपराधी कुख्यात गोगी गैंग से जुड़े हैं। घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
VIDEO | An encounter took place in Delhi’s Rohini area on Saturday morning. The incident occurred in Sector-24, which falls under the jurisdiction of the Budh Vihar police station. More details are awaited.#DelhiNews#DelhiCrime
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/RuWnFmgGXn