/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/school-warning-2025-07-15-10-44-32.jpg)
धमकी के बाद स्कूल से बाहर आते बच्चे।
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को खाली करा लिया गया है। अभी तक पुलिस को किसी भी जगह पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। लगातार दूसरे दिन स्कूलों को बम से उडा़ने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति है। धमकी के बाद स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच गए थे।
मेल के जरिए दी गई धमकी
दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमकी मेल के ज़रिए दी गई थी। दोनों स्कूलों सेंट थॉमस और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज में जांच के लिए मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड पहुंच गए हैं। फिलहाल ऐसा कोई सूत्र नहीं मिली है, जिसके आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके। यह दूसरा मौका है, जब इस तरह बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025
अलर्ट मोड में आ गई थी पुलिस
एक दिन पहले दिल्ली के तीन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी जारी की गई थी। धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आई गई थी। तीनों स्कूलों में बम निरोधक दस्ता पहुंच गया था। चप्पे-चप्पे की जांच की गई थी। सोमवार सुबह ईमेल के जरिए दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल, द्वारका स्थित CRPF स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि द्वारका स्थित सेंट स्टीफंस कॉलेज को सुबह 7:15 बजे ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिलने की सूचना मिली है। ईमेल में कहा गया है कि कॉलेज की लाइब्रेरी में बम रखा गया है। मौरिस नगर पुलिस स्टेशन, उत्तरी ज़िला CCPS (साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन), BDT (बम डिटेक्शन टीम) और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुँच गई हैं। कॉलेज की घेराबंदी कर दी गई है और जाँच की जा रही है। अभी तक कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली है। किसी अन्य कॉलेज ने अब तक हमें ऐसी कोई सूचना नहीं दी है।
#UPDATE | द्वारका स्थित सेंट स्टीफंस कॉलेज को सुबह 7:15 बजे ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिलने की सूचना मिली है। ईमेल में कहा गया है कि कॉलेज की लाइब्रेरी में बम रखा गया है। मौरिस नगर पुलिस स्टेशन, उत्तरी ज़िला CCPS (साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन), BDT (बम डिटेक्शन टीम) और डॉग स्क्वॉड की… https://t.co/lfhRgX89T3pic.twitter.com/JhkFb5q7QE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025