Advertisment

Encounter in Delhi: कापसहेड़ा मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों का इंटरनेशनल कनेक्शन जानें

दिल्ली के कपासहरा क्षेत्र में विशेष सेल ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों आकाश राजपूत और महीपाल को गिरफ्तार किया। आकाश राजपूत पर फिरौती और अपहरण जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi Police PCR

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। कापसहेड़ा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो की पहचान आकाश राजपूत (श्रीगंगानगर, राजस्थान) और महीपाल (भरतपुर, राजस्थान) के रूप में की गई है।

डालेर कोटिया का गुर्गा है आकाश राजपूत

आकाश राजपूत जुलाई 2022 में करनाल स्थित अस्पताल के बाहर हुई फिरौती के लिए की गई फायरिंग में शामिल था, जिसका संचालन विदेश में बैठे गैंगस्टर डालेर कोटिया ने किया था। इसके अलावा वह जुलाई 2025 में गुजरात में हुई अपहरण-फिरौती की घटना में भी वांछित था, जिसमें गैंगस्टर किरितसिंह झाला ने पीड़ित से 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। राजस्थान पुलिस ने आकाश राजपूत के लिए 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

देश छोड़कर भागने की फिराक में था आकाश

आकाश राजपूत हाल ही में रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और विरेंद्र चरण के साथ विदेश में रह रहे गैंगस्टरों जगदीश जगला और अभिषेक गौर के संपर्क में था और भारत छोड़ने के लिए नकली पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर चुका था। महीपाल, जो असंध, करनाल की फायरिंग के मामले में जमानत पर था, उसने भी आकाश राजपूत के साथ मिलकर क्राइम किया। मुठभेड़ में घायल अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Advertisment
delhi news | Delhi news today | Encounter in Delhi | Delhi police action
Delhi police action Encounter in Delhi Delhi news today delhi news
Advertisment
Advertisment