/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/syeda-hameed-1-2025-08-26-17-59-50.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पूर्व योजना आयोग सदस्य सैयदा हमीद की मौजूदगी के दौरान कुछ लोग, जिनमें हिंदू सेना के सदस्य भी शामिल थे, अचानक कार्यक्रम स्थल में घुस आए। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को बाहर निकाल दिया।
सैयदा हमीद के बयान पर भड़के लोग
यह घटना सैयदा हमीद के हालिया बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “बांग्लादेशी यहां रह सकते हैं।” उनके इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और विभिन्न संगठनों ने इसका विरोध दर्ज कराया है। फिलहाल कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।
जयश्री राम के नारे लगाते पहुंचे प्रदर्शनकारी
दिल्ली में मंगलवार को सैयदा हमीद के एक कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी पाकर काफी संख्या में हिंदू सेना के कार्यकर्ता पहुंच गए। उनके हाथोंं में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा को संबोधित स्लोगन लिखे थे। जिनमें मुख्यमंत्री से घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी। इस दौरान हिंदू सेना के कार्यकर्तााओं ने जयश्रीराम के नारे भी लगाए। इस दौरान सैयदा हमीद की सुरक्षा के लिए मानव श्रंखला बनानी पड़ी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल दिया।
Syeda Hameed | delhi news