/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/delhi-traffic-2025-08-14-14-27-38.jpg)
Delhi में आज रात से ही बदलेंगे रास्ते, जानें पूरा ट्रैफिक रूट प्लॉन | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए आज गुरूवार 14 अगस्त 2025 की रात 10 बजे से ही राजधानी की सड़कें बदल जाएंगी। लाल किले के आसपास का इलाका संवेदनशील होगा, जहां कई रास्तों को बंद किया जाएगा और कुछ पर सिर्फ अनुमति प्राप्त वाहनों को ही जाने दिया जाएगा। अगर आप आज रात या कल दिल्ली में सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि पुलिस की नई व्यवस्था आपको भारी परेशानी से बचा सकती है।
दरअसल, 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए पूरी दिल्ली में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) मोनिका भारद्वाज के अनुसार, यह व्यवस्था आज गुरूवार 14 अगस्त की रात 10 बजे से ही लागू हो जाएगी। दिल्ली की सभी सीमाओं पर कमर्शियल वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा, जो लोग समारोह में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, कई प्रमुख सड़कों पर आम वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह बंद रहेगा।
आज रात 10 बजे से क्या-क्या बदलाव होंगे?
#WATCH | Delhi | On traffic arrangements ahead of the 79th Independence Day celebrations tomorrow, Additional Police Commissioner, Traffic, Monika Bhardwaj, says, "Our traffic arrangements will start from tonight itself. From 10 pm tonight, Delhi's borders will be sealed... After… pic.twitter.com/eOXB8LX6V3
— ANI (@ANI) August 14, 2025
आज रात 10 बजे से ही दिल्ली की सीमाएं सील हो जाएंगी। गाजीपुर, सिंघू, टीकरी, बदरपुर जैसे सभी प्रमुख बॉर्डरों से कमर्शियल वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। यह नियम 15 अगस्त की दोपहर तक लागू रहेगा।
डीटीसी बसों, अंतर-राज्यीय बसों और मालवाहक वाहनों के रूट भी बदले जाएंगे। कुछ बसों को अपने गंतव्य से पहले ही रोकना होगा और उन्हें वैकल्पिक मार्गों से जाना होगा।
लाल किला और उसके आसपास की स्थिति
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल लाल किले के आसपास सुरक्षा घेरा बेहद सख्त रहेगा। 14 अगस्त की रात 12 बजे से ही नेताजी सुभाष मार्ग, लोहिया मार्ग, चांदनी चौक जैसे प्रमुख मार्ग बंद कर दिए जाएंगे। इन रास्तों पर सिर्फ उन्हीं वाहनों को जाने की अनुमति होगी जिनके पास विशेष पास होंगे।
मेट्रो और डीटीसी बस सेवा पर असर
मेट्रो सेवा पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन कुछ स्टेशनों को थोड़े समय के लिए बंद किया जा सकता है। डीटीसी बसों के रूट में बड़े बदलाव होंगे। कई रूट को डायवर्ट किया जाएगा, इसलिए अपनी यात्रा की योजना पहले से ही बना लें।
कौन-कौन से रास्ते बंद रहेंगे?
- नेताजी सुभाष मार्ग
- लाल किला रोड
- लोहिया मार्ग
- एसपी मुखर्जी मार्ग
- चांदनी चौक रोड
- जामा मस्जिद रोड
आम जनता क्या करें?
अगर आप समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं तो आज रात 10 बजे के बाद गैर-जरूरी यात्रा से बचें।
अगर यात्रा करनी जरूरी है तो गूगल मैप्स और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर रूट की जानकारी लेते रहें।
समारोह में जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट, खासकर मेट्रो का उपयोग करें।
यह बदलाव आपके सफर को कैसे प्रभावित करेगा, इस पर आपका क्या नजरिया है? क्या दिल्ली सरकार को इस पर कोई और कदम उठाना चाहिए? नीचे कमेंट में हमें अपनी राय जरूर बताएं।
Delhi Traffic Update | Independence Day 2025 | Red Fort Security | Viral News India | Breaking Delhi News