/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/delhi-audi-2025-07-13-09-21-23.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Crime News: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। यह दर्दनाक हादसा देर रात को शिवा कैंप के सामने हुआ। आरोपी चालक की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जो द्वारका का निवासी है और घटना के वक्त नशे की हालत में था। हादसे के वक्त पीड़ित लाधी (40), उसकी 8 वर्षीय बेटी बिमला, पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और पत्नी नारायणी (35) फुटपाथ पर सो रहे थे। सभी घायल मजदूर मूल रूप से राजस्थान से हैं और दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं।
Advertisment
मेडिकल रिपोर्ट में नशे की पुष्टि
घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि उत्सव शेखर शराब के नशे में था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी भागने की स्थिति में नहीं था, इसीलिए तुरंत पकड़ में आ गया।
Advertisment
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लापरवाही और जानलेवा ड्राइविंग के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से मामले की बारीकी से जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि घटना के समय और कौन-कौन मौजूद था और क्या किसी और की लापरवाही भी हादसे की वजह बनी।
Advertisment