Advertisment

Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी ने पकड़ी रफ्तार! AQI भी मध्यम, अगले 6 दिन तक राहत नहीं

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री रहा और एक्यूआई 198 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लू और 42 डिग्री तक तापमान बढ़ने का अलर्ट जारी किया है। जानिए कैसा रहेगा पूरा हफ्ता।

author-image
Vibhoo Mishra
weather
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह मौसम कुछ सुहावना जरूर रहा, लेकिन दोपहर होते-होते गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया। भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज का न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 1.5 डिग्री कम रहा। हालांकि, दिन में पारा चढ़कर 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 43% दर्ज की गई, जो गर्मी के साथ चिपचिपाहट बढ़ा सकती है।

हवा में हल्का प्रदूषण, AQI मध्यम श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का AQI 198 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। यह स्तर अस्थमा या सांस संबंधी दिक्कत वालों के लिए हल्का जोखिम भरा हो सकता है।

AQI स्केल के मुताबिक:

  • 0-50: अच्छा
  • 51-100: संतोषजनक
  • 101-200: मध्यम
  • 201-300: खराब
  • 301-400: बहुत खराब
  • 401-500: गंभीर

अगले 6 दिन पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले दो दिन गर्म हवाएं चलेंगी। छह दिन के विस्तारित पूर्वानुमान में बताया गया है कि अधिकतम तापमान 39°C से 42°C के बीच रहेगा। यानी आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा असर दिखा सकती है।

Advertisment

लोगों को दी गई ये सलाह

  • दिन के समय धूप में बाहर निकलने से बचें
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें
  • बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें
  • बाहर जाते समय सनस्क्रीन, टोपी और चश्मे का इस्तेमाल करें



mausam ka haal aaj ka mausam weather delhi weather today
Advertisment
Advertisment