/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/boy-falls-into-drain-2025-08-16-08-09-10.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शुक्रवार को शाम पतंग पकड़ने की कोशिश में सात साल का एक बच्चा खुले नाले में गिर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़के की तलाश के लिए खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया, जिसे बाद में अंधेरे के कारण रोकना पड़ा। जबकि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में भारी बारिश और जलभराव के बीच दीवार के ढह जाने से दो लड़कों की मौत हो गई।
पतंग का पीछा करते हुए नाले में गिरा
अधिकारी के मुताबिक, यह घटना लकड़ी मार्केट पुलिया के पास हुई, जहां लड़का खेल रहा था। लड़के की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। अधिकारी ने कहा, “हमें शाम को एक बच्चे के नाले में गिरने की सूचना मिली। एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि लड़का पतंग का पीछा करते हुए नाले में गिर गया था।” अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को सूचित किया गया और स्थानीय गोताखोरों एवं अग्निशमन विभाग के कर्मियों की मदद से खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।
हालांकि, उन्होंने बताया कि खराब दृश्यता के कारण देर शाम अभियान रोकना पड़ा। अधिकारी ने कहा, “शनिवार सुबह अतिरिक्त मानव शक्ति और उपकरणों के साथ खोज फिर से शुरू की जाएगी।” उन्होंने कहा कि तलाश अभियान में मदद के लिए नाले के कुछ हिस्सों में पानी के प्रवाह को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भारी बारिश के बीच दीवार ढही. दो लड़कों की मौत
पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक बच्चा नौ साल का था, जबकि दूसरे की उम्र 10 साल थी। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम बसंत नगर में हनुमान मंदिर के पास यह घटना हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दोनों बच्चों को मलबे से निकाला
पुलिस ने बताया कि इमारत ढहने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम आपदा प्रबंधन टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के रहने वाले दोनों बच्चों को मलबे से निकालकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि लड़के एकांत क्षेत्र में उस दीवार से सटी सीढ़ियों पर बैठे थे और तभी अचानक दीवार ढह गई।
अधिकारी के अनुसार पहले पुलिस ने इस दीवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का बताया था और लंबे समय से हो रही बारिश तथा क्षेत्र में जलभराव के कारण इसके कमजोर हो जाने का संदेह जताया था। लेकिन अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह दीवार लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की तो नहीं है। Delhi child accident | boy falls in drain | 7 year old boy news