Advertisment

दो माह बाद खुला Delhi ZOO: बाघों की गुर्राहट और पक्षियों की चहचहाहट ने किया पर्यटकों का स्वागत

बर्ड फ्लू के चलते बंद हुआ दिल्ली का चिड़ियाघर दो माह बाद फिर खुला। शनिवार को बाघों की गुर्राहट और पक्षियों की चहचहाहट ने किया स्वागत। रिप्टाइल हाउस फिलहाल बंद।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi Zoo

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में चिड़ियाघर पर्यटकों के आकर्षण का बड़ा केंद्र है। खासकर बच्चे चिड़ियाघर देखने के लिए खासे उत्साहित रहते हैं लेकिन बर्ड फ्लू के खतरे के चलते दिल्ली का चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बंद था। शनिवार को राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली चिड़ियाघर) ने शनिवार को एक बार फिर अपने दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए। सुबह से ही हजारों की संख्या में परिवार, बच्चे और पर्यटक जू पहुंचने लगे। बाघों की गुर्राहट, बंदरों की उछलकूद और पक्षियों की चहचहाहट ने आगंतुकों का स्वागत किया।

इठलाते नजर आए रॉयल बंगाल टाइगर

लंबे इंतजार के बाद खुले चिड़ियाघर में रॉयल बंगाल टाइगर अपनी धारियों के साथ इठलाते दिखे, तो एशियाई शेरों की दहाड़ ने रोमांच बढ़ा दिया। बंदरों के झुंड ने मानो मेले का माहौल बना दिया, जबकि रंग-बिरंगे पक्षी आज़ादी का आनंद लेते दिखाई दिए। हाथी, गैंडे और हिरण भी सक्रिय और स्वस्थ नजर आए।

सुरक्षा प्रोटोकॉल का किया जा रहा है पालन

चिड़ियाघर निदेशक डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि “प्रबंधन ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया है। सभी जानवर पूरी तरह स्वस्थ हैं और विशेष देखभाल के बाद पहले से ज्यादा सक्रिय दिख रहे हैं।” हालांकि, रिप्टाइल हाउस (सांपों का बाड़ा) अभी बंद है, जिससे कुछ पर्यटक मायूस दिखे। अधिकारियों ने बताया कि वहां वेंटिलेशन और मेंटेनेंस कार्य चल रहा है।शनिवार को बड़ी संख्या में आगंतुकों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की अनदेखी की। प्रशासन ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की है।
delhi news | Delhi Zoo Reopen News
Delhi Zoo Reopen News delhi news
Advertisment
Advertisment