/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/delhi-air-pollution-2025-10-21-08-25-38.jpg)
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार सुबह दिल्ली में अक्षरधाम के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 358 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। Photograph: (एक्स)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिवाली की शाम दिल्ली नोएडा और आसपास शहरों में जमकर आतिशबाज़ी हुई, जिससे वायु प्रदूषण का स्तर कई जगह खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में कई जगह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लेवल 500 के पार पहुंच गया है। इधर, नोएडा में भी एक्यूआई लेवल 350 के पार पहुंच गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने त्योहार के दिन रात 8 बजे से 10 बजे के बीच हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति दी थी, लेकिन उत्सव निर्धारित समय के काफी देर तक जारी रहा।
प्रदूषण का स्तर 'रेड ज़ोन' में दर्ज किया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 38 निगरानी केंद्रों में से 36 ने प्रदूषण का स्तर 'रेड ज़ोन' में दर्ज किया, जो दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता को 'बहुत खराब' से 'गंभीर' दर्शाता है। रात 10 बजे, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 344 पर 'बहुत खराब' था, जबकि चार केंद्रों ने 'गंभीर' वायु गुणवत्ता (400 से ऊपर) दर्ज की। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा विकसित SAMEER ऐप के अनुसार, ये चार केंद्र द्वारका (417), अशोक विहार (404), वज़ीरपुर (423) और आनंद विहार (404) थे।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली में GRAP-2 लागू होने के बाद अक्षरधाम मंदिर से वीडियो।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2025
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली में अक्षरधाम के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 358 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/wJopRaDRoT
वायु गुणवत्ता और खराब होने की आशंका
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई), जो प्रतिदिन शाम 4 बजे दर्ज किया जाता है, 345 के साथ 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा, जो रविवार को दर्ज किए गए 326 से ज़्यादा है। आंकड़ों के अनुसार, दोपहर में 38 में से 31 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' दर्ज की गई, जबकि तीन केंद्र 'गंभीर' श्रेणी में रहे। मंगलवार और बुधवार को वायु गुणवत्ता के और भी व्यापक रूप से 'गंभीर' श्रेणी में पहुँचने की आशंका है। CPCB 0 से 50 के बीच के एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच के एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच के एक्यूआई को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच के एक्यूआई को 'खराब', 301 से 400 के बीच के एक्यूआई को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को 'गंभीर' श्रेणी में रखता है।
परिवहन उत्सर्जन का योगदान 15.6 प्रतिशत
निर्णय समर्थन प्रणाली (DSS) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के वायु प्रदूषण में परिवहन उत्सर्जन का योगदान 15.6 प्रतिशत था, जबकि उद्योगों सहित अन्य कारकों का योगदान 23.3 प्रतिशत था।रविवार को, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को लागू किया। यह कदम शनिवार को GRAP पर उप-समिति की समीक्षा और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) द्वारा पूर्वानुमानों के बाद उठाया गया15 अक्टूबर को, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में दिवाली की पूर्व संध्या और त्योहार के दिन सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे के बीच और फिर रात 8 बजे से रात 10 बजे तक हरित पटाखों की बिक्री और फोड़ने की अनुमति दी थी। delhi air pollution | delhi air pollution levels | new delhi air pollution | delhi | air pollution in delhi not present i