/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/bomb-threat-2025-08-18-08-44-15.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार की सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका को धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वालों ने स्कूल में बम होने की बात कही। सुरक्षा के लिए स्कूल को खाली करा लिया गया है। पुलिस और बम निरोधक टीम जांच के लिए पहुंच गई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, धमकी वाला कॉल आया। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने स्कूल परिसर खाली करा दिया है। तलाशी के लिए पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए हैं।
अभिभावकों को नोटिस जारी
डीपीएस द्वारका ने अभिभावकों को एक नोटिस जारी कर बताया कि स्कूल 18 अगस्त, सोमवार को बंद रहेगा। परिपत्र में लिखा गया है कि जरूरी कारणों से स्कूल को आज बंद करना पड़ा है। स्कूल ने कहा कि जो बच्चे स्कूल बस या वैन से आए थे, उन्हें तुरंत वापस भेज दिया गया है। वहीं, ड्यूटी पर मौजूद शिक्षक बसों की लाइव लोकेशन शेयर कर रहे हैं।
जो बच्चे खुद से स्कूल आए थे, उनके माता-पिता को कहा गया है कि वे अपने बच्चों को अलग-अलग गेट से लें – जैसे प्री-स्कूल के बच्चे गेट नंबर 7 से, और कक्षा 10 से 12 तक के बच्चे गेट नंबर 1 से लिए जाएँ। इसके अलावा, परिपत्र में बताया गया कि आज होने वाली परीक्षाएं, गतिविधियाँ और कार्यक्रम अब स्थगित कर दिए गए हैं। इनकी नई तारीखें जल्द बताई जाएंगी।
बम निरोधक टीम कर रही जांच
लगातार मिल रही धमकियों ने अभिभावकों को परेशान कर दिया है। हालांकि, स्कूल से बच्चों को जल्दी और सुरक्षित निकाला गया, लेकिन कई अभिभावकों ने बार-बार हो रही परेशानियों पर चिंता जताई है। पुलिस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि आज आया धमकी भरा कॉल पहले वाली धमकियों से जुड़ा है या नहीं। फिलहाल, बम निरोधक टीम जांच कर रही है, इसलिए स्कूल की सभी कक्षाएं फिलहाल रोक दी गई हैं। अधिकारियों ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, और हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। Delhi bomb threat school | DPS Dwarka latest news | bomb scare in DPS not present in content