Advertisment

DUSU Election 2025: चुनाव प्रचार थमा, सोशल मीडिया से संपर्क अभियान, गुरुवार सुबह से मतदान

अब सभी संगठन और उम्मीदवारों को 18 सितंबर को होने वाले मतदान का इंतजार है। चुनाव प्रचार थमने के बाद भी छात्र संगठनों ने छात्रों तक अपनी पहुंच बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया को मुख्य हथियार बना लिया है। 

author-image
Mukesh Pandit
DUSU Election

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2025 का प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया। अब 18 सितंबर को वोटिंग होगी और 17 सितंबर को परिणाम की घोषणा की जाएगी। अब सभी संगठन और उम्मीदवारों को 18 सितंबर को होने वाले मतदान का इंतजार है। चुनाव प्रचार थमने के बाद भी छात्र संगठनों ने छात्रों तक अपनी पहुंच बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया को मुख्य हथियार बना लिया है। यही कारण है कि एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ने सोशल मीडिया वार रूम तैयार कर रखे हैं, जहां से लगातार चुनावी संदेश और प्रचार सामग्री साझा की जा रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए प्रचार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की प्रांत सोशल मीडिया संयोजक रिद्धि वर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जो भी सामग्री तैयार की गई थी, उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले से पोस्ट किया जा चुका था। अब इन सामग्रियों को फिर से चलाया जा रहा है ताकि छात्रों तक दोबारा संदेश पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर स्टोरी के माध्यम से उम्मीदवारों का प्रचार किया जा रहा है, वहीं एक्स पर उम्मीदवारों को ट्रेंड कराया जा रहा है। सोशल मीडिया पर चुनाव को लेकर स्लोगनों की बाढ़ आई हुई है।

पूरे साल किए गए कार्यों का बखान

एबीवीपी का कहना है कि पूरे साल विश्वविद्यालय में किए गए कार्यों को भी सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है ताकि छात्र उन्हें देख सकें और निर्णय ले सकें। रिद्धि वर्मा ने कहा कि चुनाव प्रचार में आचार संहिता के नियमों का पालन किया जा रहा है और प्रचार थमने के बाद उम्मीदवार और कार्यकर्ता ग्राउंड पर नहीं जा रहे हैं।

एनएसयूआई भी सोशल मीडिया पर सक्रिय

मीडिया प्रभारी रवि पांडे ने बताया कि संगठन ने अपने वार रूम से वीडियो, पोस्ट और ग्राफिक्स जारी किए हैं, जिनमें उम्मीदवारों की कॉलेज दौरों की झलक और पूरे साल किए गए कामों को दिखाया जा रहा है। पार्टी का प्रयास है कि डिजिटल माध्यम से छात्रों तक पहुंच बनाकर अधिक से अधिक वोट समर्थन हासिल किया जा सके।

Advertisment

उम्मीदवारों के बैलेट नंबर को भी पोस्ट किया जा रहा 

सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों के बैलेट नंबर को भी पोस्ट किया जा रहा है। प्रचार थमने के बाद अब यही सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों के बीच पहुंच बनाई जा रही है। अब देखना यह है कि डिजिटल प्रचार का यह नया प्रयोग 18 सितंबर को होने वाले मतदान में किस संगठन को कितना लाभ पहुंचाता है। छात्रसंघ चुनाव का नतीजा यह तय करेगा कि सोशल मीडिया पर चलाए गए अभियानों का जमीनी असर कितना दिखाई दिया।

ABVP उम्मीदवार  सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स
अध्यक्ष- आर्यन मान- 41,700
उपाध्यक्ष- गोविंद तंवर- 24,700
सचिव- कुणाल चौधरी - 13,400
संयुक्त सचिव- दीपिका झा- 32,100
____
NSUI उम्मीदवार के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स
अध्यक्ष- जोशलिन नंदिता चौधरी - 1.22 लाख
उपाध्यक्ष- राहुल झांसल- 33,800
सचिव- कबीर - 10,800
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना- 12,600

DUSU elections 2025
Advertisment
Advertisment