Advertisment

Delhi: रोहिणी में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

author-image
Pratiksha Parashar
accused
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था। जब पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी के पैर में लगी गोली

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेगमपुर स्थित पंसाली रोड पर अपराधियों की घेराबंदी के लिए जाल बिछाया गया था। अपराधियों की पहचान गोविंद उर्फ कोहली (33), कृष्णा उर्फ किन्हा और दाऊद उर्फ समीर के रूप में हुई है। तीनों का अपराधिक रिकॉर्ड रहा हैं। आरोपी कार में थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिए गए, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोविंद और कृष्णा के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Advertisment

अपराधियों ने की पांच राउंड फायरिंग

पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने कुल पांच राउंड फायरिंग की। तीसरा आरोपी दाऊद मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से दो पिस्तौल बरामद हुईं। आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी नेताजी सुभाष प्लेस से चोरी की गई थी। गोविंद पर 70, कृष्णा पर 16 और दाऊद पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, तीनों आपराधियों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और वे कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है2 और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आरोपी किसी बड़े आपराधिक गैंग का हिस्सा तो नहीं हैं। 

Advertisment
Advertisment