/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/qrSYzXSxu8y8aRbBesjH.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
Delhi News: आप भी यदि फ्लिपकार्ट और अमेजन से सामान खरीदते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बिक रहे घटिया और नकली ISI Mark वाले उत्पादों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों में छापेमारी कर ऐसे हजारों उत्पाद जब्त किए गए हैं। इन प्रोडक्ट्स परया तो आईएसआई मार्क था ही नहीं नहीं था या नकली आईएसआई लेबल लगे हुए थे। ऑनलाइन कंपनियों की गुणवत्ता की परख होना जरूरी है क्योंकि लोग घर बैठे गुणवत्ता पर विश्वास करते हुए ऑनलाइन कंपनियों से सामान खरीदते हैं।
15 घंटे तक चला अभियान
बीआईएस ने दिल्ली के मोहन को-ऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में छापा मारा। यह अभियान 15 घंटे से अधिक चला, जिसमें 3,500 से अधिक उत्पाद जब्त किए गए। इनमें गीजर, फूड मिक्सर और अन्य बिजली के उपकरण शामिल थे, जिनकी कुल कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई।
फ्लिपकार्ट गोदाम से 590 जोड़ी नकली स्पोर्ट्स फुटवियर जब्त
दूसरी छापेमारी दिल्ली के त्रिनगर में स्थित फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में हुई। यहां डिस्पैच के लिए तैयार आईएसआई मार्क और मैन्युफैक्चरिंग डेट के बिना स्पोर्ट्स फुटवियर का स्टॉक मिला। बीआईएस ने इस दौरान करीब 590 जोड़ी फुटवियर जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये है।
देशभर में बीआईएस का अभियान जारी
बीआईएस ने पिछले एक महीने में देश के कई हिस्सों में इसी तरह की छापेमारी की है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर में भी घटिया और नकली उत्पाद जब्त किए गए हैं। वर्तमान में, केंद्र सरकार ने 769 उत्पादों को अनिवार्य प्रमाणन के दायरे में रखा है। बीआईएस लाइसेंस या अनुपालन प्रमाणपत्र के बिना इन उत्पादों का निर्माण, बिक्री, आयात या भंडारण प्रतिबंधित है। नियमों का उल्लंघन करने पर बीआईएस अधिनियम, 2016 के तहत दोषियों को कारावास, जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है।