Advertisment

DTC Bus Fire:रोहिणी डिपो के डीटीसी बस में आग

रोहिणी सेक्टर-37 स्थित डीटीसी बस डिपो में एक बस में आग लग गई। तीन दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

author-image
Jyoti Yadav
रोहिणी डिपो के डीटीसी बस में आग
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

रोहिणी सेक्टर-37 स्थित डीटीसी बस डिपो में एक बस में आग लग गई। तीन दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग उस समय लगी जब बस डिपो से निकल रही थी। 

तुरंत कार्रवाई की

उस समय बस में कोई यात्री नहीं था और चालक भी बस से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। उन्होंने बताया, ‘‘हमें सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर बस में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद हमने तुरंत कार्रवाई की और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। 

दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने और इसे फैलने से रोकने के लिए तेजी से काम किया, इसमें अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। 

Fire accident fire delhi
Advertisment
Advertisment