/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/F3LSyCYEsebhXFmHyoVF.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
रोहिणी सेक्टर-37 स्थित डीटीसी बस डिपो में एक बस में आग लग गई। तीन दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग उस समय लगी जब बस डिपो से निकल रही थी।
Delhi: A fire broke out in a bus at the DTC Bus Depot in Sector-37, Rohini. Three fire tenders were immediately dispatched to the scene. As of now, no injuries have been reported. Authorities are investigating the cause of the fire pic.twitter.com/lo410PGgHn
— IANS (@ians_india) April 11, 2025
तुरंत कार्रवाई की
उस समय बस में कोई यात्री नहीं था और चालक भी बस से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। उन्होंने बताया, ‘‘हमें सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर बस में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद हमने तुरंत कार्रवाई की और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा।
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने और इसे फैलने से रोकने के लिए तेजी से काम किया, इसमें अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।