Advertisment

दिल्ली के रोहिणी इलाके में आग से 40 झुग्गियां जलकर राख, कोई हताहत नहीं हुआ

आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 40 से अधिक झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। यह जानकारी दिल्ली फायर सर्विस अधिकारी ने दी।

author-image
Mukesh Pandit
Massive fire in Rohini
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित झुग्गियों में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 40 से अधिक झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। यह जानकारी दिल्ली फायर सर्विस अधिकारी ने दी। दमकल विभाग के अधिकारी ए. के. जायसवाल ने बताया कि आग लगने की सूचना शाम करीब 7 बजे मिली थी। उन्होंने कहा कि आग काफी तेजी से फैली, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

आग की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम

मीडिया खबरों के मुताबिक स्थानीय निवासी सलमान ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को भागने का भी समय नहीं मिला। उन्होंने प्रशासन से झुग्गियों में आग से बचाव के बेहतर इंतज़ाम करने की मांग की। पुलिस के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया। प्रारंभिक जांच में कोई जनहानि नहीं हुई है और आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

काफी कोशिश के बाद आग पर पाया काबू

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि जैसे ही आग की सूचना मिली, दिल्ली फायर सर्विस (DFS) ने पहले 5 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा. बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुल 8 दमकल गाड़ियाँ मौके पर तैनात की गईं. दमकलकर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि झुग्गी बस्ती जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। बता दें अभी कुछ दिन पहले ही आग लगने से 4 लोगों की मौत हुई थी। ये आग की घटना मोती नगर थाना क्षेत्र के राजा गार्डन में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम में लगी थीमृतकों में तीन युवतियां और एक युवक शामिल हैं, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ था।  : fire | delhi news | Delhi news today | trending Delhi news | North East Delhi news t

North East Delhi news trending Delhi news Delhi news today delhi news fire
Advertisment
Advertisment