/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/mansookh-mandviya-and-sakshi-malik-2025-09-07-11-13-00.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। ओलंपिक पदक विजेता Sakshi Malik ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘फिट इंडिया: संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “साइक्लिंग फिट रहने का सबसे अच्छा तरीका है। हर किसी को रविवार को साइक्लिंग ज़रूर करनी चाहिए। आप साइक्लिंग, रनिंग या जॉगिंग चुन सकते हैं, लेकिन किसी न किसी खेल गतिविधि को जीवन का हिस्सा बनाना बेहद ज़रूरी है। यह मानसिक संतुलन बेहतर करता है और जीवनशैली बदलता है।” यह आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हुआ, जिसकी थीम ‘गर्व से स्वदेशी’ रखी गई थी। इसमें केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने भी भाग लिया और ‘गर्व से स्वदेशी’ स्टॉल्स का दौरा किया।
“देशभर में 8000 स्थानों पर चल रहा अभियान”
अब तक जुड़ चुके सात लाख से ज्यादा लोग
VIDEO | Delhi: Olympic medalist Sakshi Malik joins Union Sports Minister Mansukh Mandaviya’s ‘Fit India: Sundays on Cycle’ initiative in the national capital. She says, “My message for the youth is to include some sports activity in your life, as staying fit is essential. It… pic.twitter.com/kKPeaxxR3y
— Press Trust of India (@PTI_News) September 7, 2025