/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/building-collapes-2025-09-09-09-03-30.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।नॉर्थ दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया। सब्जी मंडी थाना इलाके में मंगलवार एक चार मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को देर रात करीब 3:05 बजे मिली, जिसके बाद बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। गनीमत रही कि जब यह हादसा हुआ, उस समय इमारत के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। बिल्डिंग के आसपास खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। जबकि बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में बारिश के कारण सोमवार को एक मकान का छज्जा ढहने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई।
बिल्डिंग गिरने से दबी कई गाड़ियां
जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने इस बिल्डिंग को पहले ही 'डेंजर' यानी खतरनाक घोषित किया हुआ था। इसके बावजूद, यह इमारत कई सालों से खड़ी थी, जिसने स्थानीय लोगों के बीच चिंता बनी हुई थी। आस पास के लोगों ने कई बार इस बाबत लिखित शिकायत भी दी थी पर निगम की तरफ से समय रहते बिल्डिंग को नहीं गिराया गया। जैसे ही दमकल विभाग को घटना की सूचना मिली 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, पास की एक बिल्डिंग में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दिल्ली पुलिस और कैट्स (CATS) समेत अन्य सरकारी एजेंसियां भी मौके पर मौजूद हैं और मलबे को हटाने का काम जारी है।
छज्जा गिरने से बच्चे की मौत
बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में बारिश के कारण एक मकान का छज्जा ढहने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय वह नीचे खेल रहा था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि छज्जे का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली, जिसमें विवान नाम का एक लड़का घायल हो गया।
बच्चे को सत्यवादी राजा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार शाम करीब चार बजे नरेला थाने को छज्जा ढहने की सूचना मिली। पुलिस की एक टीम प्रेम कॉलोनी पहुंची तो पता चला कि बारिश के कारण मकान के छज्जे का एक हिस्सा ढह गया है।
Delhi news today | delhi news | North East Delhi news | trending Delhi news