Advertisment

दिल्ली-NCR में फिर जहरीली हुई आबोहवा, GRAP की स्टेज 1 लागू

दिल्ली में गर्मी के मौसम में जहां लोगों को प्रचंड गर्मी रुलाने लगी है , वहीं इस सबके बीच प्रदूषण के स्तर ने भी चिंता बढ़ा दी है । AQI का स्तर 200-300 के बीच होने पर दिल्ली में GRAP 1 लागू कर दिया गया है।

author-image
Deepak Gaur
grap one in delhi pollution air

नई दिल्ली , वाईबीएन डेस्क ।पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में व्याप्त वायु प्रदुषण एक बार फिर से चरम पर पहुंच गया है । हालांकि शुक्रवार शाम आंधी-तूफान के साथ हल्की फुल्की बारिश ने इसे थोड़ा कम तो किया , लेकिन आलम यह है कि अभी भी इसकी स्थिति बहुत खराब स्तर पर पहुंच गई है । दिल्ली में AQI एयर क्वालिटी इंडेक्स के 200 से 300 के बीच पहुंचने पर सरकार ने दिल्ली में GRAP-1 फिर से लागू कर दिया है । हालांकि ग्रेप-1 की पाबंदियां दिल्ली के साथ एनसीआर पर भी लागू होंगी।

Advertisment

जानें क्या है ग्रेप-1

असल में वायु गुणवत्ता आयोग यानी CAQM ने शुक्रवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI के खराब श्रेणी में पहुंचने की स्थिति में यह कदम उठाया है। इस स्थिति में सड़क किनारे मौजूद ढावों में कोयले का इस्तेमाल बंद होता है । इतना ही नहीं ग्रेप-1 में सड़क किनारे कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध लगा होता है । 

बारिश से थोड़ा प्रदूषण कम हुआ

Advertisment

विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का लेवल फिर से बढ़ गया है। हालांकि शुक्रवार शाम आई आंधी और बारिश के चलते इसमें थोड़ी तो कमी आई , लेकिन अभी भी यह खतरनाक स्तर पर मौजूद है, जिसके चलते ग्रेप-1 को लागू किया गया।

 air pollution in delhi | air pollution in delhi solution | delhi air pollution levels | Delhi Pollution | Delhi Pollution Latest | delhi ncr pollution | delhi air pollution | delhi pollution news | Delhi Pollution Latest Update

Advertisment

Delhi Pollution Latest Update Delhi Pollution Delhi Pollution Latest delhi air pollution delhi pollution news delhi ncr pollution air pollution in delhi solution air pollution in delhi delhi air pollution levels
Advertisment
Advertisment