/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/Bs4JTpEfLRya3NmhIYAj.jpeg)
नई दिल्ली , वाईबीएन डेस्क ।पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में व्याप्त वायु प्रदुषण एक बार फिर से चरम पर पहुंच गया है । हालांकि शुक्रवार शाम आंधी-तूफान के साथ हल्की फुल्की बारिश ने इसे थोड़ा कम तो किया , लेकिन आलम यह है कि अभी भी इसकी स्थिति बहुत खराब स्तर पर पहुंच गई है । दिल्ली में AQI एयर क्वालिटी इंडेक्स के 200 से 300 के बीच पहुंचने पर सरकार ने दिल्ली में GRAP-1 फिर से लागू कर दिया है । हालांकि ग्रेप-1 की पाबंदियां दिल्ली के साथ एनसीआर पर भी लागू होंगी।
जानें क्या है ग्रेप-1
बारिश से थोड़ा प्रदूषण कम हुआ
विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का लेवल फिर से बढ़ गया है। हालांकि शुक्रवार शाम आई आंधी और बारिश के चलते इसमें थोड़ी तो कमी आई , लेकिन अभी भी यह खतरनाक स्तर पर मौजूद है, जिसके चलते ग्रेप-1 को लागू किया गया।