/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/hardeep-puri-2025-10-22-19-08-40.jpg)
Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़े साहिब को गुरुद्वारा मोतीबाग साहिब लाया गया और श्रद्धापूर्वक पंथ को समर्पित किया गया। पवित्र जोड़े साहिब आज शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक गुरुद्वारा मोतीबाग साहिब में दर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिससे संगत उनके आशीर्वाद प्राप्त कर सकेगी। इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को अपने निवास से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़े साहिब को श्रद्धापूर्वक उठाकर पंथ को सौंपा। इस अवसर पर मंत्री पुरी और उनके परिवार ने अपने आवास पर अरदास कर आशीर्वाद लिया।
#WATCH | Delhi: Holy Jore Sahib of Sri Guru Gobind Singh Ji and Mata Sahib Kaur Ji brought to Gurdwara Motibaug Sahib by Union Minister Hardeep Singh Puri and ceremonially handed over to the Panth.
— ANI (@ANI) October 22, 2025
The Holy Jore Sahib will be available for darshan here from 6 PM to 11 PM,… pic.twitter.com/0TH9UjnMRS
विशेष रूप से सजाई गई पालकी
ANI के मुताबिक पवित्र जोड़े साहिब को विशेष रूप से सजाई गई पालकी में बड़ी श्रद्धा और मर्यादा के साथ ले जाया गया। शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक यह गुरुद्वारा मोतीबाग साहिब, नई दिल्ली में संगत दर्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। श्रद्धालु इस दौरान पहुंचकर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़े साहिब के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/joda-sahib-2025-10-22-19-09-02.jpg)
बड़ी संख्या में शामिल होगी संगत
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में संगत के शामिल होने की संभावना है। आयोजन का उद्देश्य सिख पंथ की परंपरा और श्रद्धा को आगे बढ़ाना तथा गुरु परिवार की शिक्षाओं के प्रति आस्था को पुनर्जीवित करने के साथ ही आस्था और गुरु परिवार की शिक्षाओं को समाज में और गहराई से स्थापित करना है। आयोजन में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGMC) के प्रतिनिधि और अनेक धर्मप्रेमी भी मौजूद रहे।
delhi news | delhi news in hindi | Delhi news today | Hardeep Puri
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us