/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/crime-2025-07-02-09-48-00.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में हत्या के प्रयास से जुड़े एक मामले में वांछित शार्पशूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी हाशिम बाबा गिरोह का सदस्य है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जाफराबाद निवासी असद अमीन (23) को बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक ‘सेमी-ऑटोमैटिक’ पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए।
बाराखंभा मेट्रो के पास से की गई गिरफ्तारी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पुलिस ने एक सूचना के आधार पर 26 अगस्त को बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन के बाहर एसबीआई बस स्टैंड के पास जाल बिछाया। उसने अमीन को जांच के नाम पर रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से एक ‘सेमी-ऑटोमैटिक’ पिस्तौल बरामद की। उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
हाशिम बाबा गिरोह का सक्रिय सदस्य
अधिकारी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान अमीन ने हाशिम बाबा गिरोह का सक्रिय सदस्य होने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि अमीन इस महीने की शुरुआत में गोकलपुरी थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित था। अधिकारी के अनुसार, अमीन पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चार प्राथमिकी दर्ज हैं।
पहले से ही 13 अपराधिक मामले दर्ज
पुलिस ने कहा कि नदीम आदतन अपराधी है और छेनू, नासिर और हाशिम बाबा गिरोह सहित कई आपराधिक गिरोहों से जुड़ा है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा, 'नदीम के खिलाफ 13 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका), हत्या, डकैती और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं। वह जाफराबाद थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है।'
पिस्तौल निकालकर भागने की कर रहा था कोशिश
पुलिस ने कहा कि कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने रविवार रात गली तख्त वाली इलाके में जाल बिछाया। जैसे ही टीम वहां पहुंची नदीम ने पिस्तौल निकालकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत काबू में कर लिया। Hashim Baba Gang | Crime | crimenews | crime news | Crime News India | crime latest story