Advertisment

दिल्ली में दिवाली से पहले बाजारों और सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़, यातायात जाम से लोग परेशान

दिल्ली में दिवाली की तैयारियों में जुटे लोगों की भारी भीड़ बाजारों और सड़कों पर दिख रही है जिसकी वजह से बुधवार को शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोग घंटों फंसे रहें। 

author-image
Mukesh Pandit
Delhi Traffic on wednesday

दिल्ली में बुधवार को लगा जाम। एक्स

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में दिवाली की तैयारियों में जुटे लोगों की भारी भीड़ बाजारों और सड़कों पर दिख रही है जिसकी वजह से बुधवार को शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोग घंटों फंसे रहें। मध्य, दक्षिण, पूर्व, उत्तर-पश्चिम, बाहरी और बाहरी-उत्तरी दिल्ली में लंबे जाम की खबरें हैं। कई इलाकों में लोगों को आधे घंटे का सफर कहीं अधिक समय में पूरा करना पड़ा है। 

त्योहारों की भीड़ से बढीं मुश्किलें

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, भारी यातायात की वजह त्योहारों की भीड़ और छुट्टियों के लिए अपने शहरों को लौट रहे लोग हैं। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया मंचों पर यातायात जाम की तस्वीरें साझा कीं। त्योहारों की भीड़ और दफ्तरों के समय की आवाजाही के कारण राजधानी में घंटों जाम की स्थिति बनी रही। एक इंटरनेट उपयोगकर्ता ने पोस्ट किया, दिल्ली का यातायात भयंकर है, मैं पिछले 37 मिनट से वजीराबाद रोड पर फंसा हुआ हूं! एक अन्य ने लिखा, आज दक्षिणी दिल्ली की सभी सड़कें जाम हैं। करीब एक घंटे तक पहले गियर पर गाड़ी चलानी पड़ी। 

लोगों ने साझा किए जाम में फंसने के अनुभव

गुरुग्राम जा रहे एक यात्री ने बताया कि उन्हें यातायात जाम की वजह से तीन बार अपनी पूर्वनिर्धारित बैठक स्थगित करनी पड़ी। उन्होंने बताया, ‘‘लगभग 12 बजे बैठक थी, जिसका समय बढ़ाकर पहले अपराह्न 12.30 बजे, फिर 1.30 बजे और अब दो बजे करना पड़ा।’’ मध्य दिल्ली में शांतिपथ के आसपास यातायात लगभग 30 मिनट तक अवरुद्ध रहा, जबकि लुटियंस दिल्ली और गुरुग्राम की ओर जाने वाले रास्तों पर भी भारी जाम लगा रहा। दिन के अधिकांश समय वाहन रेंगते रहे, कुछ सड़कों पर तो यातायात लगभग ठहर सा गया। 

Advertisment

मूलचंद लालबत्ती पर एक किमी लंबा जाम

दक्षिणी दिल्ली में, ग्रेटर कैलाश से आने वालों के लिए मूलचंद लाल बत्ती पर लगभग एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। प्रगति मैदान के पास और पूर्वी दिल्ली की ओर मथुरा रोड पर भी जाम की स्थिति देखी गई। यात्रियों ने बताया कि सड़क पूरी तरह से जाम है। मदर टेरेसा क्रिसेंट, पंचकुइयां मार्ग, कनॉट सर्किल, वंदे मातरम मार्ग, लोनी रोड, हनुमान रोड और एसआरपी बिस्मिल मार्ग सहित कई प्रमुख मार्गों पर यातायात धीमा रहा। लाला हरदेव सहाय मार्ग, जीटी करनाल रोड, राज निवास मार्ग, घंटा घर चौक के पास रोशनआरा रोड, महात्मा गांधी रोड, बाबा खड़क सिंह रोड और शेख मुजीबुर रहमान रोड पर भी जाम की सूचना है। 

मधुबन चौक के पास भारी जाम

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा के मधुबन चौक के पास भारी जाम देखा गया। आउटर रिंग रोड पर भी कई स्थानों पर लंबे जाम की स्थिति रही। वज़ीरपुर और आज़ादपुर की सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के निकट तिकोना पार्क के पास वाहनों की लंबी कतार देखी गई, जबकि दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले लोगों के लिए एनएच-48 पर फ्लाईओवर पर 25 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही। एक अन्य यात्री ने दिन भर की अव्यवस्था का ब्योरा देते हुए कहा, घंटों तक यातायात में फंसे रहने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि त्योहारों का मौसम आ गया है।’  Delhi news today | delhi news | Breaking Delhi News | delhi news in hindi | trending Delhi news 

trending Delhi news delhi news in hindi Breaking Delhi News delhi news Delhi news today
Advertisment
Advertisment