/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/befunky-collage-90-2025-08-10-16-23-30.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में रविवार को एक तेज रफ्तार थार कार ने सड़क किनारे चल रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। यह हादसा राष्ट्रपति भवन से महज दो किलोमीटर की दूरी पर हुआ। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार अत्यधिक तेज रफ्तार में थी। आरोपी ने सड़क किनारे पैदल जा रहे दोनों व्यक्तियों को टक्कर मारी और गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा जिससे कार डिवाइडर से जा टकराई। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। आरोपी की उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है और उसने अपने दोस्त की कार चलाई थी। पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि ड्राइविंग के दौरान उसकी आंख लग गई थी, जिसके चलते हादसा हुआ। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या घटना के समय आरोपी ने शराब पी रखी थी।
कार के भीतर से शराब की बोतलें बरामद
हादसे की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने कार के भीतर से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।