/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/huma-qureishi-brother-2025-08-08-10-47-46.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से एक दिलदहला देने वाली डरावनी खबर सामने आई है। जहां गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे आशिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। स्कूटी पार्किंग को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हत्या की निर्मम घटना में तब्दील हो गया। हुमा कुरैशी की भाई की हत्या का सीसीटीवी वीडियो भी अब सामने आ गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी आशिफ पर ताबड़-तोड़ हमले कर रहे हैं।
यह घटना गुरुवार देर रात करीब 11.00 बजे की है। दिल्ली पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें हुमा कुरैशी के पिता की 'सलीम्स' के नाम से बड़ी रेस्टोरेंट चेन है।
पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार, हुमा कुरैशी के चचेरा भाई आसिफ कुरैशी और कुछ लोगों के बीच रात में पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया। आसिफ ने आरोपियों से कहा था कि घर के गेट के बाहर स्कूटर पार्क न करें, लेकिन लोग नहीं माने जिसके बाद बहस शुरू हो गई। इस विवाद में आरोपियों ने आसिफ पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।
हमले में आसिफ कुरैशी बुरी तरह घायल हो गए। उनका बहुत खून बह गया था। गंभीर हालत में तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पार्किंग से स्कूटर हटाने पर पड़ोसियों से झगड़ा
मृतक आसिफ कुरैशी की बेगमने बताया कि घर के बाहर पड़ोस के लड़के ने रात करीब 9.30-10.00 बजे स्कूटर खड़ा कर दिया था, जिसकी वजह से दरवाजा ब्लॉक हो गया। आसिफ ने कहा कि बेटा गाड़ी थोड़ी आगे खड़ी कर दो, लेकिन वह लड़का गाली देने लगा और कहने लगा कि अभी आकर बताता हूं।
इसके बाद लड़का ऊपर से नीचे उतर कर आया और कोई नुकीली चीज उनके सीने में मार दी। उस लड़के के साथ उसका भाई भी आ गया। आसिफ के सीने से खून ही खून निकलने लगा। पत्नी ने तुरंत अपने देवर जावेद को फोन कर के घर बुलाया, लेकिन तब तक आसिफ की मौत हो चुकी थी। Huma Qureshi Brother Murder | Crime | Crime in India | crime awareness | Crime News India | crime news