/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/L4h73zcGqg4YW2jySD7N.jpg)
युवाओं के सपनों पर लाठी, केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट @ArvindKejriwal एक्स पर एक न्यूज चैनेल का वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा सरकारों पर युवाओं के मुद्दे को लेकर हमला बोला है। केजरीवाल ने लिखा है कि लाखों युवाओं के सपनों पर फिर मंडराया संकट! एसएससी भर्ती परीक्षाओं में कथित धांधली और पेपर लीक के आरोपों से देश भर में आक्रोश है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यह लाठी युवाओं के सपनों पर चली है, और अब सरकार को जवाब देना पड़ेगा।
युवाओं के भविष्य पर चोट, केजरीवाल का तीखा वार
देश के लाखों युवाओं का भविष्य एक बार फिर सवालों के घेरे में है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की भर्तियों में अनियमितताओं और पेपर लीक की खबरों ने छात्रों के बीच भारी निराशा और गुस्सा भर दिया है। इसी मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि जब सिस्टम ही सवालों के घेरे में हो, तो युवाओं का भरोसा कैसे बचेगा?
केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा, "देश का युवा सड़क पर है, लाठियां खा रहा है, क्योंकि वो अपने भविष्य के लिए सवाल पूछ रहा है। एसएससी की परीक्षाएं लाखों युवाओं की ज़िंदगी बदल सकती हैं, लेकिन जब प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में हो तो भरोसा कैसे बचेगा?" यह बयान उन लाखों छात्रों की भावना को दर्शाता है, जो सालों साल कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन परीक्षा प्रक्रिया में धांधली की वजह से उनके सपने टूट जाते हैं।
देश का युवा सड़क पर है, लाठियाँ खा रहा है, क्योंकि वो अपने भविष्य के लिए सवाल पूछ रहा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 2, 2025
SSC की परीक्षाएं लाखों युवाओं की ज़िंदगी बदल सकती हैं, लेकिन जब प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में हो तो भरोसा कैसे बचेगा?
दरअसल युवाओं पर ये लाठी नहीं चली, बल्कि देश के युवाओं के सपनों और… https://t.co/MxsCCLKhmB
युवाओं के सपनों पर लाठी
केजरीवाल ने अपनी पोस्ट में इस बात पर जोर दिया कि "दरअसल युवाओं पर ये लाठी नहीं चली, बल्कि देश के युवाओं के सपनों और उम्मीदों पर वार हुआ है।" यह एक बेहद भावनात्मक और संवेदनशील मुद्दा है, क्योंकि एसएससी पेपर लीक जैसी घटनाएं सिर्फ एक परीक्षा का रद्द होना नहीं है, बल्कि यह उन परिवारों की उम्मीदों पर पानी फेरना है, जिन्होंने अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया है।
सरकार को देना होगा जवाब
केजरीवाल ने अपने ट्वीट के आखिर में यह भी लिखा है, "युवा पूछ रहा है, कब तक सिस्टम उसकी मेहनत का मज़ाक उड़ाएगा? अब जवाब देना पड़ेगा।" यह सिर्फ एक नेता का बयान नहीं है, बल्कि यह उन लाखों छात्रों की आवाज है, जो सालों से इस सिस्टम से लड़ रहे हैं। एसएससी पेपर लीक का यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि सरकारी भर्तियों में सुधार की कितनी ज्यादा जरूरत है।
aam aadmi party