/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/zb3cZVKpbtJacWA5pab2.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली, वाईबीएम डेस्क।भगोड़े कारोबारी एवं आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के भाई समीर मोदी को 2019 में दुष्कर्म के एक मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। समीर मोदी पर एक महिला ने साल 2019 से लगातार रेप, ब्लैकमेलिंग और धोखा देने का आरोप लगाया है।पुलिस ने बताया कि व्यवसायी समीर को आज विदेश से लौटने पर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने में मामला दर्ज
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसे हिरासत में लिया गया है। इस बीच, समीर के अधिवक्ता ने दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं और उनसे पैसे ऐंठने का प्रयास है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि समीर के खिलाफ 2019 में एक शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी।
समीर के वकील का आरोप, ममला मनगढ़ंत
समाचार पत्र भास्कर ने लिखा है कि महिला ने 10 सितंबर को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद बिजनेसमैन के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था। गुरुवार को यूरोप की बिजनेस ट्रिप से लौटने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। दिल्ली की एक अदालत ने समीर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। इस बीच, समीर के वकील ने दावा किया कि बिजनेसमैन के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। एडवोकेट सिमरन सिंह ने एक बयान में कहा- FIR झूठी और मनगढ़ंत फैक्ट्स पर आधारित है। समीर मोदी से पैसे ऐंठने के लिए केस दर्ज कराया गया है।