Advertisment

बड़ी सफलता : जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश, दिल्ली की स्पेशल सेल ने नेपाल के नागरिक को गिरफ्तार किया

जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए नेपाल के नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो भारतीय मोबाइल सिम कार्ड पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों को मुहैया करवा रहा था।

author-image
YBN News
Nepali citizan Arrested

नई दिल्ली, आईएएनएस।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (ईस्टर्न रेंज) को बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल सेल ने जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए नेपाल के नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो भारतीय मोबाइल सिम कार्ड पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों को मुहैया करवा रहा था। ये सिम कार्ड पाकिस्तान से व्हाट्सऐप पर इस्तेमाल किए जा रहे थे, जिनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ जासूसी और संवेदनशील जानकारी जुटाने के लिए हो रहा था। 

पाकिस्तान में भारतीय मोबाइल नंबरों का गलत इस्तेमाल 

स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि आईएसआई के ऑपरेटिव्स पाकिस्तान में भारतीय मोबाइल नंबरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इस इनपुट पर एसीपी कैलाश सिंह बिष्ट के निर्देशन में इंस्पेक्टर राहुल कुमार और इंस्पेक्टर विनीत कुमार तेवतिया की टीम ने विशेष ऑपरेशन चलाया।28 अगस्त को टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति आईएसआई से जुड़ा हुआ है और लक्ष्मी नगर के विजय ब्लॉक में मौजूद है। कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आधार कार्ड का इस्तेमाल कर भारत में 16 सिम कार्ड खरीदे

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रभात कुमार चौरेसिया (43), बिरगंज, नेपाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर भारत में 16 सिम कार्ड खरीदे थे, जिनमें से 11 सिम पाकिस्तान के लाहौर, बहावलपुर और अन्य हिस्सों में व्हाट्सऐप पर इस्तेमाल किए जा रहे थे।

सिम कार्ड्स के खाली पैकेट्स बरामद किए

प्रभात की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पास से डिजिटल डिवाइस (जिनमें संदिग्ध सामग्री पाई गई) और सिम कार्ड्स के खाली पैकेट्स बरामद किए हैं।जांच में पता चला है कि प्रभात 2024 में नेपाल में एक बिचौलिए के जरिए आईएसआई के संपर्क में आया। उसे विदेश में पत्रकारिता और अमेरिका वीजा का लालच देकर फंसाया गया। बदले में उसे भारत में सिम कार्ड खरीदकर नेपाल पहुंचाने और डीआरडीओ और सेना से जुड़ी जानकारियां जुटाने का काम सौंपा गया।

बिहार के विभिन्न टेलीकॉम दुकानों से सिम कार्ड खरीदे

Advertisment

प्रभात ने महाराष्ट्र के लातूर में बने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बिहार और महाराष्ट्र के विभिन्न टेलीकॉम दुकानों से सिम कार्ड खरीदे। इन्हें एक्टिवेट करने के बाद काठमांडू के जरिए पाकिस्तान पहुंचाया गया।आईएसआई एजेंट इन भारतीय सिम कार्ड्स पर व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर भारतीय सेना के जवानों से संपर्क करने और खुफिया जानकारी एकत्र करने की कोशिश कर रहे थे।

स्पेशल सेल ने इस मामले में पीएस स्पेशल सेल दिल्ली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61(2)/152 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उसके सहयोगियों, सप्लाई चेन और पाकिस्तानी संपर्क सूत्रों की पहचान में जुटी है। Delhi crime news | Delhi crime update | Pakistan Spy Network | spy cases india | Spy Network

Spy Network spy cases india Pakistan Spy Network Delhi crime update Delhi crime news
Advertisment
Advertisment