/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/UsW7dPdkV50QLtcwBDMC.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क | राष्ट्रीय राजधानी के प्रसिद्ध दिल्ली हाट बाजार में बुधवार, 30 अप्रैल की रात भीषण आग लग गई जिसमें कम से कम 30 दुकानें जलकर खाक हो गईं, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी। दिल्ली पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।
#WATCH | Delhi | Morning visuals from Dilli Haat, where a fire broke out last night, gutting around 26 shops. pic.twitter.com/XqEOdD2vJN
— ANI (@ANI) May 1, 2025
कुल 30 दुकानें जलकर हुई खाक
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अध्यक्ष अतुल गर्ग ने एक बयान में कहा, “दिल्ली हाट बाजार में आग लगने की सूचना रात आठ बजकर 55 मिनट पर मिली। मौके पर 14 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। कुल 30 दुकानें जल गईं। आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।” इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आग में 25 दुकानों के जलने की बात कही थी।
आग में कम से कम 10 करोड़ रुपये का सामान नष्ट
घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखा और आग की लपटें आकाश की ओर उठती नजर आईं। आग ने इस लोकप्रिय कला एवं शिल्प बाजार के कई स्टॉल को अपनी चपेट में ले लिया। एक दुकानदार ने दावा किया कि आग में कम से कम 10 करोड़ रुपये का सामान नष्ट हो गया है। वहीं एक अन्य दुकानदार शौकत अहमद ने कहा कि उनका लगभग 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता आग कैसे लगी, लेकिन हम कुछ भी नहीं बचा सके।” दुकान संख्या-चार के मालिक ने कहा, “मेरी पूरी जिंदगी की कमाई चली गई। हमने कर्ज लेकर यह स्टॉल लगाया था। वर्षों की मेहनत एक झटके में खत्म हो गई।”
देखिए दुकानदारों ने क्या बताया
दुकानदारों ने ‘बातचीत में दावा किया कि बाजार में अग्निशमन के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। मधुबनी पेंटिंग बेचने वाले विजय कुमार ने कहा कि आग बुझाने वाले यंत्रों की कमी के कारण आग तेजी से फैल गई। उन्होंने कहा, “दमकल विभाग को पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटा लग गया। ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।” व्यापारियों ने आशंका जताई कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में रात करीब 8.45 बजे आग की सूचना मिली। बयान में कहा गया, “थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि दिल्ली हाट बाजार में लगभग 24 दुकानें आग की चपेट में थीं।” पुलिस के बयान के अनुसार, इलाके को तत्काल खाली कराया गया और दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। बयान में कहा गया कि पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
आग पर काबू पा लिया गया
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “दिल्ली हाट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, लेकिन ईश्वर की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई। मैं दिल्ली हाट में प्रभावितों से मिलने आया हूं।”
#WATCH | On fire at Dilli Haat, Delhi Minister Kapil Mishra says, "As soon as I came to know about the incident of fire, I reached here...About 26 shops have been completely gutted by the fire. Artisans and those who run these shops have suffered losses. I have told my officers… pic.twitter.com/LUzJa5lNEU
— ANI (@ANI) April 30, 2025
fire accident news | Fire accident