Advertisment

दुखद हादसा: पश्चिमी दिल्ली में इलेक्ट्रानिक की दुकान में भीषण आग, छह लोगों की मौत

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में सोमवारकी शाम अचानक भीषण आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब शोरूम में कई कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे। आग इतनी विकराल थी कि छह लोगों की मौत हो गई है। 

author-image
Mukesh Pandit
delhi fire
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के पश्चिमी जिले के मोती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा गार्डन में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में सोमवारकी शाम अचानक भीषण आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब शोरूम में कई कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे। आग इतनी विकराल थी कि छह लोगों की मौत हो गई है। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया. साथ ही, मोती नगर थाने की पुलिस टीम और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को नजदीकी अस्पतालों गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल और आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

मोतीनगर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग, मोती नगर थाने के एसएचओ और अन्य कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि छह व्यक्तियों अंदर फंसे हैं। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया, जहां सभी की मौत हो गई।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. प्राथमिक जांच के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस हादसे में अभी तक पांच लोग घायल हुए, जिनमें से चार की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। : fire | Bharuch Fire | Delhi Fire Incident | Delhi Hospital Fire not present in content

Advertisment
Delhi Hospital Fire Delhi Fire Incident Bharuch Fire fire
Advertisment
Advertisment