/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/project-2025-08-17-16-33-27.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर को ट्रैफिक जाम से राहत देने और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए गए अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नोएडा की दूरी मात्र 20 मिनट में पूरी की जा सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूईआर के साथ ही द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन का भी शुभारंभ किया है।
11000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण
इन दोनों परियोजनाओं पर लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत आई है।प्रधानमंत्री ने रोहिणी से इन प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहे। एचएचएआई के अध्यक्ष संतोष यादव ने प्रधानमंत्री को पूरे प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी दी।
प्रोजेक्ट्स के ये होंगे फायदे
आईजीआई एयरपोर्ट से नोएडा की यात्रा अब सिर्फ 20 मिनट में
धौला कुआं और मुखरबा चौक जैसे भीड़भाड़ वाले चौराहों पर दबाव कम होगा
गुड़गांव, बहादुरगढ़, सोनीपत और पंजाब-जम्मू की ओर जाने वाले यात्रियों को तेज कनेक्टिविटी मिलेगी
इंडस्ट्रियल और माल ढुलाई (logistics) में भी तेजी आएगी
धौला कुआं और मुखरबा चौक जैसे भीड़भाड़ वाले चौराहों पर दबाव कम होगा
गुड़गांव, बहादुरगढ़, सोनीपत और पंजाब-जम्मू की ओर जाने वाले यात्रियों को तेज कनेक्टिविटी मिलेगी
इंडस्ट्रियल और माल ढुलाई (logistics) में भी तेजी आएगी
अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II)
- लंबाई: 76 किमी (अलीपुर से महिपालपुर)
- लागत: ₹5,580 करोड़
- इसे दिल्ली की नई "आउटर रिंग रोड" कहा जा रहा है
- यह मुण्डका, नजफगढ़, बक्करवाला और द्वारका जैसे इलाकों को जोड़ेगा
- बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए भी विशेष कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा
द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली सेक्शन)
Advertisment
लंबाई: 10.1 किमी
लागत: ₹5,360 करोड़
शिव मूर्ति चौक से द्वारका सेक्टर-21 तक 5.9 किमी सड़क और दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक 4.2 किमी लिंक रोड
यह सीधे UER-II से जुड़ेगा और यात्रियों को यशोभूमि, मेट्रो ब्लू और ऑरेंज लाइन, बिजवासन रेलवे स्टेशन व द्वारका बस डिपो से आसान कनेक्टिविटी देगा
लागत: ₹5,360 करोड़
शिव मूर्ति चौक से द्वारका सेक्टर-21 तक 5.9 किमी सड़क और दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक 4.2 किमी लिंक रोड
यह सीधे UER-II से जुड़ेगा और यात्रियों को यशोभूमि, मेट्रो ब्लू और ऑरेंज लाइन, बिजवासन रेलवे स्टेशन व द्वारका बस डिपो से आसान कनेक्टिविटी देगा
पीएम मोदी का विजन
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि ये परियोजनाएं पीएम मोदी की विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने की सोच का हिस्सा हैं, जिनसे लाखों यात्रियों को हर दिन राहत मिलेगी। इससे यात्रा समय बचेगा, प्रदूषण कम होगा और दिल्ली-एनसीआर में आवागमन सुरक्षित व सुगम बनेगा।
Delhi- NCR connectivity | igi airport | Noida | ExpresswayLaunch
Advertisment