/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/rahul-gandhi-expressed-strong-displeasure-2025-07-27-19-40-04.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में कथित तौर पर अवैध घरों और झुग्गियों के ध्वस्तीकरण का मुद्दा राजनीतिक रूप से भाजपा के गले की फांस बन सकता है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार को उन स्थलों का दौरा करने पहुंचे, जहां डीडीए ने बुलडोजरों के जरिए मकानों को ध्वस्त कर दिया था।रोते-बिलखते लोगों के बीच राहुल गांधी ने उनका दर्द साझा किया और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। राहुल ने आरोप लगाया है कि भाजपा की तीन इंजनों की सरकार गरीबों और कमजोर लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है।
सोचिए, अगर आपके अपने माँ-बाप, बच्चे या भाई-बहन के सिर से अचानक छत छीन ली जाए - अगर आपके पूरे परिवार को एक ही पल में बेघर कर दिया जाए, तो आपको कैसा लगेगा?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 27, 2025
दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों ग़रीब परिवार आज इसी दर्द से गुजर रहे हैं। जिन छोटे-छोटे घरों में उनकी पूरी ज़िंदगी… pic.twitter.com/lftR8NxwKD
उजाड़े गए लोगों का दर्द साझा किय़ा
राहुल गांधी ने पीड़ितों से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'सोचिए, अगर आपके अपने मां-बाप, बच्चे या भाई-बहन के सिर से अचानक छत छीन ली जाए-अगर आपके पूरे परिवार को एक ही पल में बेघर कर दिया जाए, तो आपको कैसा लगेगा? दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों गरीब परिवार आज इसी दर्द से गुजर रहे हैं। जिन छोटे-छोटे घरों में उनकी पूरी जिंदगी बसी थी, उन्हें भाजपा सरकार ने बेरहमी से उजाड़ दिया।'
कांग्रेस की लीगल टीम करेगी पीड़ितों की मदद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घरों को तोड़े जाने पर दिल्ली की भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कीसरकार गरीबों के प्रति संवेदनहीन है, उन्होंने पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का वादा किया है। इस मौके पर लोगों ने राहुल गांधी को बताया कि कोर्ट के स्टे के बावजूद कई घरों को गलत ढंग से गिराया गया। जिन लोगों ने विरोध करने या अपनी बात रखने की कोशिश की, उन्हें पुलिस ने जबरन मौके से खदेड़ दिया। यहां ज्यादातार लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे। महिलाओं ने आंसुओं के सैलाब के बीच अपने दर्द जब साझा किया तो राहुल का दिल भी पसीज गया। उन्होंने कहा कि उनकी लीगल टीम न्याया दिलाने के लिए हरसंभव मदद करेगी।
जेलरवाला बाग और वजीरपुर झुग्गियों का किया था दौरा
उल्लेखनीय है कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान राहुल गांधी ने अशोक विहार में जेलरवाला बाग और वजीरपुर झुग्गियों का दौरा किया था। उन्होंने झुग्गी बस्तियों का निरीक्षण किया और बेघर हुए लोगों से बात की। लोगों ने अपनी परेशानियां बताईं। राहुल गांधी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनके साथ है और उनकी लड़ाई को अदालत तक ले जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। BJP attack on Rahul Gandhi | bjp targets rahul gandhi | Rahul Gandhi 2025