Advertisment

लाल किला कार विस्फोट: दिल्ली की भारी-भरकम सुरक्षा व्यवस्था पर फिर खड़े हुए सवाल, एनआईए मौके पर

 हैरानी है कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हरियाणा के फरीदाबाद में मिले 2900 किलो विस्फोटक की जांच अभी चल रही थी। अभी घटना में आतंकी एंगल सामने नहीं आया है, लेकिन एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है।

author-image
Mukesh Pandit
Delhi Blast

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्क।लाल किले के पास सोमवार की शाम को कार में भीषण विस्फोट की घटना ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी है कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हरियाणा के फरीदाबाद में मिले 2900 किलो विस्फोटक की जांच अभी चल रही थी। अभी घटना में आतंकी एंगल सामने नहीं आया है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(एनआईए) की टीम को तत्काल घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भीषण इतना तीव्र था कि आसपास खड़े वाहनों के परखच्चे उड़ गए। 

काफी भीड़भाड़ थी विस्फोट के समय

सोमवार को लाल किला और चांदनी चौक के आसपास भारी भीड़ रही है।बताया जा रहा है एक कार में हुआ यह धमाका इतना जबरदस्‍त था कि पास खड़ी दूसरी कार के परखच्चे उड़ गए। इस ब्‍लास्‍ट में दो दर्जन से ज्यादा घायल भी बताए जा रहे हैं जबकि आठ लोगों की इसमें मौत हो गई है। हमले की जांच के लिए स्‍पेशल सेल की एक टीम ब्‍लास्‍ट वाली जगह पर भी पहुंच चुकी है। यह इलाका जहां ब्‍लास्‍ट हुआ है, वह चांदनी चौक से कुछ ही दूर है और ब्‍लास्‍ट के समय वहां पर काफी भीड़ थी। 

Carblast
कार मैं विस्फोटके बाद अफरा-तफरी मच गई। एएनआइ
Advertisment

कई कारों के भी परखच्‍चे उड़े  

कार में धमाका इतना जबरदस्त था कि पास खड़ी दूसरी कार के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई है।  घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. पूरे इलाके को घेरा गया। क्या टेरर ऐंगल है, इसकी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। कार में हुए विस्फोट की नेचर, आतंकी हमले के समान है।  मामले की पूरी जांच के लिए स्‍पेशल सेल की एक टीम जांच के लिए पहुंच चुकी है।

विस्‍फोटक बारे में फिलहाल जानकारी नहीं 

क्या किसी विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है, इसकी अभी जांच जारी है। धमाका इतना जबर्दस्त था कि पास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। लाल किले के पास हुआ यह धमाका आम धमाका नहीं है। इसकी आवाज और का असर जितनी तेज है, उससे इसके आतंकी घटना होने से इनकार नहीं किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक 7 बजे के करीब यह धमाका हुआ. शाम का वक्त होने के कारण इस इलाके में काफी भीड़भाड़ होती है।

Advertisment

सड़क पर पड़े घायल लोग, खौफनाक मंजर 

दिल्ली में लालकिले के गेट नंबर एक के पास हुए धमाके का मंजर खौफनाक है। ब्लास्ट की चपेट में आकर गई लोग घायल हो गए। घटनास्थल की तस्वीरों में कुछ लोग सड़क पर गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। लालकिले के गेट नंबर एक के पास यह धमाका हुआ. जानकारी के मुताबिक 7 बजे के करीब यह धमाका हुआ. शाम का वक्त होने के कारण इस इलाके में काफी भीड़भाड़ होती है।  Red Fort car blas | Delhi security lapse | delhi news | Breaking Delhi News | Delhi news today

Delhi Red Fort blast, NIA probe, security questions, Lal Qila explosion

Delhi security lapse Red Fort car blas Breaking Delhi News Delhi news today delhi delhi news
Advertisment
Advertisment