Advertisment

Sneha Debnath Missing Case: सिग्नेचर ब्रिज से कूदने जा रही हूं, मुझे मत ढूंढना

दिल्ली में लापता त्रिपुरा की छात्रा स्नेहा देबनाथ के मामले में बड़ा खुलासा। परिजनों को मिला उसका सुसाइड नोट, जिसमें सिग्नेचर ब्रिज से कूदने की बात लिखी। पुलिस और NDRF की तलाश अब भी जारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Sneha Debnath
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। त्रिपुरा की रहने वाली और दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा स्नेहा देबनाथ के लापता होने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। स्नेहा के माता-पिता को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुद को असफल और बोझ बताते हुए सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर जान देने की बात लिखी है।
Advertisment

7 जुलाई से लापता है स्नेहा

19 वर्षीय स्नेहा देबनाथ 7 जुलाई को दिल्ली से लापता हो गई थी। उसने आखिरी बार सुबह 5:56 बजे अपनी मां से बात की थी और बताया था कि वह अपनी दोस्त पितुनिया के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है। लेकिन बाद में पता चला कि वह पितुनिया से मिली ही नहीं।

कैब ड्राइवर ने छोड़ा था सिग्नेचर ब्रिज पर

Advertisment
स्नेहा का मोबाइल फोन सिग्नेचर ब्रिज के पास बंद मिला। परिवार ने एक कैब ड्राइवर का पता लगाया, जिसने पुष्टि की कि उसने स्नेहा को वहीं उतारा था। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला।

कमरे से मिला सुसाइड नोट

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब स्नेहा के माता-पिता को उसके कमरे से एक suicide note मिला है, जिसमें लिखा है-मैं खुद को असफल और बोझ महसूस कर रही हूं, और इस तरह जीना मेरे लिए असहनीय होता जा रहा था... ये मेरा अपना और अंतिम फैसला है।
Advertisment

क्राइम ब्रांच और NDRF चला रहे सर्च ऑपरेशन

9 जुलाई को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NDRF ने सिग्नेचर ब्रिज इलाके में सात किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें कि मामले में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएम ऑफिस ने सोशल मीडिया पर भी इस मामले में चिंता जाहिर की थी।
suicide
Advertisment
Advertisment