Advertisment

मंडोली जेल में गैंगस्टर सलमान त्यागी की संदिग्ध मौत : खुदकुशी या कोई साजिश?

दिल्ली की मंडोली जेल में खूंखार गैंगस्टर सलमान त्यागी की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है, लेकिन उसके संगीन अपराधों को देखते हुए साजिश की आशंका जताई जा रही है। क्या यह सिर्फ खुदकुशी है या गैंगवार का नतीजा?

author-image
Ajit Kumar Pandey
मंडोली जेल में गैंगस्टर सलमान त्यागी की संदिग्ध मौत : खुदकुशी या कोई साजिश? | यंग भारत न्यूज

मंडोली जेल में गैंगस्टर सलमान त्यागी की संदिग्ध मौत : खुदकुशी या कोई साजिश? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । दिल्ली की मंडोली जेल में बंद खूंखार गैंगस्टर सलमान त्यागी की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसने बैरक नंबर 15 में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। लेकिन, जिस तरह के संगीन अपराधों में वह शामिल था उसे देखते हुए यह मामला सिर्फ खुदकुशी का नहीं लग रहा। 

दरअसल, सलमान त्यागी पर हत्या, जबरन वसूली और मकोका जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे उसकी मौत ने दिल्ली पुलिस को भी चौंका दिया है। बताया जा रहा है कि आज शनिवार 16 अगस्त 2025 को उसका शव बैरक में फंदे से लटका मिला। हालांकि, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। 

मंडोली जेल में गैंगस्टर की मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां कैदियों की मौत पर सवाल उठे हैं। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जेल के अंदर भी अपराधियों के बीच गैंगवार और डर का साया बना रहता है।

दिल्ली पुलिस और जेल प्रशासन का जांच जारी

Advertisment

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सलमान के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसकी मौत से पहले किसी से उसकी लड़ाई हुई थी या क्या उसे कोई धमकी मिली थी? जेल प्रशासन ने भी घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। इस मौत के बाद जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।

इस मौत के कई पहलू हैं, जिन पर से पर्दा उठना अभी बाकी है। जब तक पुलिस और जेल प्रशासन की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह कहना मुश्किल है कि यह वाकई एक खुदकुशी थी या फिर एक सुनियोजित हत्या। इस मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इसकी गुत्थी सुलझेगी।

 Mandoli Jail Mystery | Gangster Death Delhi | Salman Tyagi Case | Suicide Or Conspiracy | Breaking News India

Breaking News India Mandoli Jail Mystery Salman Tyagi Case Gangster Death Delhi Suicide Or Conspiracy
Advertisment
Advertisment