Advertisment

Delhi के द्वारका में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और फायर टीम मौके पर तैनात

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-7 स्थित एक स्कूल को फिर से बम की धमकी भरा ईमेल मिला है। सुबह 7 बजे इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-08-22T101744.462
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 7 स्थित एक स्कूल को शुक्रवार सुबह एक बार फिर धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, उन्हें सुबह 7 बजे इसकी सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। यह पहली बार नहीं है जब द्वारका इलाके के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले 18 अगस्त को भी दो स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस दौरान भी दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका को खाली कराया गया था और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान चलाया था।

स्‍कूल पर‍िसर की ली तलाशी

दिल्ली फायर सर्विस ने धमकी की पुष्टि की है। ईमेल मिलने के बाद से स्कूल स्टाफ, अभिभावक और छात्र भयभीत हैं। अब तक दस से अधिक स्कूल परिसरों की तलाशी ली जा चुकी है, हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस अब इस ईमेल की  का पता लगाने में जुट गई है। गौरतलब है कि इससे पहले 16 जुलाई को भी द्वारका, पश्चिम विहार और हौज खास स्थित पांच स्कूलों को बम की धमकी दी गई थी। इन घटनाओं के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सभी ईमेल्स की गंभीरता से जांच की जा रही है।

delhi
Advertisment
Advertisment