Advertisment

Delhi Police की गाड़ी से कूदा युवक, परिजनों ने लगाया मौत का आरोप

पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में लिया था। पीड़ितों के परिजनों ने हिरासत में मौत का आरोप लगाते हुए समालखा-कापसहेड़ा मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया और पुलिस पर पथराव किया।

author-image
Jyoti Yadav
Youth jumps Delhi Police vehicle family accuses death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क |दिल्ली पुलिस पर पीड़ित के परिजनों ने मौत का आरोप लगाया है। मामला दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम हिस्से के वसंत कुंज उत्तर क्षेत्र का है। जहां पर पुलिस की हिरासत में रह रहे दो  युवक अचानक दिल्ली पुलिस की चलती गाड़ी से कूद गए। पुलिस की वाहन से कथित तौर पर कूदने के कारण एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। जिसके बाद युवक के परिजनों ने पुलिस पर मौत का आरोप लगाया है।

Advertisment

कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी 

बता दें, पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में लिया था। पीड़ितों के परिजनों ने हिरासत में मौत का आरोप लगाते हुए समालखा-कापसहेड़ा मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया और पुलिस पर पथराव किया। पुलिस के अनुसार, युवक की मौत के मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की न्यायिक जांच की जा रही है। 

हथियार और वाहन चोरी के एक मामले में गिरफ्तारी

Advertisment

पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, यह घटना वसंत कुंज उत्तर थाने के पास उस समय हुई जब मंगलवार, 29 अप्रैल को हथियार और वाहन चोरी के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को हवालात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह और कांस्टेबल नितेश यहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर नियमित गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी। दक्षिण-पश्चिम के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुरेंद्र चौधरी ने बताया, ‘‘जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।’’ 

देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान विकास उर्फ ​​मजनू (28) और रवि साहनी उर्फ ​​रवि कालिया (19) के रूप में हुई है, दोनों दिल्ली के समालका निवासी हैं। डीसीपी ने कहा, ‘‘विकास के पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया। जिस मोटरसाइकिल पर वे सवार थे वह चोरी की पाई गई, जिसका पालम गांव थाने में मामला दर्ज था । मोटरसाइकिल रवि चला रहा था।’’ पुलिस ने कापसहेड़ा थाने में मामला दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच करवाई और उन्हें सरकारी वाहन से वसंत कुंज नॉर्थ हवालात ले जाया गया।

Advertisment

विकास का इलाज जारी

इस बीच जब वाहन थाने के पास मोड़ा गया तो दोनों आरोपी भागने के प्रयास में धीमी गति से चल रही वैन से कूद गए। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि वाहन से कूदने के कारण दोनों घायल हो गए और आईजीआई अस्पताल ले जाने पर रवि साहनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि मामूली रूप से घायल हुए विकास का इलाज किया जा रहा है।

 delhi police | Delhi police action 

delhi police Delhi police action
Advertisment
Advertisment