/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/khatushyam-temple-2025-07-11-20-23-54.jpg)
राजस्थान, वाईबीएन डेस्क: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम मंदिर, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, वहां शुक्रवार को को एक शर्मनाक घटना सामने आई। मंदिर परिसर के पास स्थित श्याम कुंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। जिसमें जमकर लाठी डंडे चले।
बारिश से बचने के लिए दुकान में आए श्रद्धालुओं को पीटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से आए कुछ श्रद्धालु भारी बारिश के दौरान एक दुकान में शरण लेने के लिए घुसे थे। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे केवल कुछ समय के लिए दुकान में रुके थे ताकि बारिश से बचा जा सके। इसी बीच वहां मौजूद दुकानदार ने उन्हें बाहर निकलने को कहा और बात-बात में गाली-गलौज शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि हमले के दौरान कुछ महिलाओं के गहने जैसे मंगलसूत्र, सोने की चेन और बालियां भी छीनी गईं।
चार आरोपियों को लिया हिरासत में
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर हुई मारपीट साफ तौर पर देखी जा सकती है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंदिर प्रशासन ने जताई चिंता
सीकर पुलिस का कहना है कि पीड़ित श्रद्धालुओं की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का यह भी कहना है कि अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मंदिर प्रशासन ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है।