/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/cm-dhami-uttarakhand-2025-08-04-17-31-20.jpg)
उत्तराखंड में ये 5 दिन बेहद अहम, सीएम धामी ने की इमरजेंसी बैठक | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
देहरादून, वाईबीएन डेस्क: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद आई आपदा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना आंध्र प्रदेश दौरा तत्काल रद्द कर मंगलवार शाम सीधे देहरादून स्थित आईटी पार्क आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर हालात की समीक्षा की। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए और कहा कि सरकार के लिए एक-एक नागरिक की जान अनमोल है।
प्रशासन से बेहतर समन्वय के साथ काम करने को कहा
मुख्यमंत्री ने सेना, SDRF, NDRF और प्रशासन से बेहतर समन्वय के साथ काम करने को कहा। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में सभी शैक्षणिक और अन्य संस्थानों को आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बंद करने के निर्देश दिए हैं। आपदा में अब तक 130 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रभावितों के भोजन, रहने और दवाइयों की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एयरलिफ्टिंग के लिए वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टरों की मदद लेने को भी कहा।
होटलों को राहत शिविर संचालित करने के निर्देश दिए
धामी ने हर्षिल क्षेत्र में बन रही झील को जल्द से जल्द हटाने, संचार और बिजली व्यवस्था मंगलवार रात तक बहाल करने, और जरूरत पड़ने पर होटल अधिग्रहित कर राहत शिविर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने परिजन खोए हैं, सरकार उनके साथ है और उनके जीवनयापन की पूरी जिम्मेदारी लेगी।
तत्काल उत्तरकाशी में कैंप करने के आदेश मिले
उत्तरकाशी में सेवा दे चुके तीन IAS अधिकारियों—मेहरबान सिंह बिष्ट, अभिषेक रोहिल्ला और गौरव कुमार—को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, वहीं सचिव विनीत कुमार को तत्काल उत्तरकाशी में कैंप करने के आदेश मिले हैं। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे को शासन स्तर पर आपदा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नेताला में बाधित मार्ग को रात आठ बजे खोला गया, जिससे जिलाधिकारी, एसपी और अन्य टीमें राहत कार्य के लिए मौके पर रवाना हो गईं। खाद्य एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी प्रभावित क्षेत्रों की ओर भेजी गई हैं। cm dhami news