/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/dharavi-fire-2025-11-22-17-08-21.jpg)
मुंबई, वाईबीएन डेस्क।मुंबई के धारावी इलाके में हार्बर लाइन लोकल ट्रेन ट्रैक के पास झोपड़ियों में भीषण आग लग गई, जिससे प्रभावित हिस्से पर ट्रेन सर्विस कुछ समय के लिए रोक दी गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, किसी को चोट नहीं आई। 60-फुट रोड पर नवरंग कंपाउंड के अंदर झोपड़ियों में दोपहर 12.30 बजे आग लगी। एक सिविक अधिकारी ने बताया कि कम से कम चार फायर इंजन और दूसरी फायरफाइटिंग गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का ऑपरेशन शुरू किया।
हादसे में कोई घायल नहीं हुआ
सिविक अधिकारी कहा, "किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।" रेलवे अधिकारियों ने कहा कि आग रेलवे ट्रैक के बहुत पास होने की वजह से, हार्बर लाइन पर बांद्रा और माहिम के बीच लोकल ट्रेन सर्विस कुछ समय के लिए रोक दी गई हैं। आग लगने का कारण और कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी पता नहीं चला है।
अप हार्बर लाइनसेवा प्रभावित रही
वेस्टर्न रेलवे के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा, "माहिम और बांद्रा के बीच ईस्ट साइड में अप हार्बर लाइन के पास झोपड़ियों में दोपहर करीब 12:15 बजे आग लगने की घटना के कारण सेफ्टी के तौर पर ओवरहेड इक्विपमेंट की इलेक्ट्रिक सप्लाई काट दी गई है।जब तक सिचुएशन कंट्रोल में नहीं आ जाती, हार्बर लाइन ट्रेन सर्विस को रेगुलेट कर दिया गया है।स्पोक्सपर्सन ने आगे कहा, "किसी भी पैसेंजर या ट्रेन को कोई खतरा नहीं है क्योंकि उन्हें रेगुलेट किया गया है और वे साइट से दूर हैं।"
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)