Advertisment

Jaisalmer spy case: DRDO केयरटेकर पाकिस्तान के लिए कर रहा था जासूसी, पोखरण की जानकारी दी

जैसलमेर में DRDO गेस्ट हाउस के केयरटेकर को पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पोखरण फायरिंग रेंज की जानकारी लीक करने का गंभीर आरोप।

author-image
Dhiraj Dhillon
Arrest

Simbolic Image Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई ‌दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Spy Case: राजस्थान के जैसलमेर जिले के चांधन क्षेत्र से सुरक्षा एजेंसियों ने एक संविदा कर्मचारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान उत्तराखंड निवासी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो DRDO गेस्ट हाउस में केयरटेकर के तौर पर कार्यरत था। जानकारी के मुताबिक महेंद्र पर आरोप है कि वह चोरी-छुपे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा था और उसने संवेदनशील सैन्य जानकारी, विशेष रूप से पोखरण फायरिंग रेंज, DRDO अधिकारियों की गतिविधियों और परीक्षणों से जुड़ी जानकारियाँ पाकिस्तान को भेजी थीं।

जांच एजेंसियों को मिले सुराग

  • सुरक्षा एजेंसियों ने 4 अगस्त की रात महेंद्र को डिटेन किया और उसके मोबाइल फोन और चैट्स की गहन जांच शुरू कर दी है।
  • ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जासूसी से जुड़े कई अहम सुराग मिल सकते हैं।
  • बताया जा रहा है कि वह काफी समय से निगरानी में था, और अब उसे जॉइंट इंटरोगेशन सेंटर में पूछताछ के लिए रखा गया है।

जैसलमेर की संवेदनशीलता बढ़ी

बता दें कि जैसलमेर जिला पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है। यहां DRDO, सेना और अन्य रक्षा एजेंसियों की गतिविधियाँ होती रहती हैं। ऐसे में वहां से सुरक्षा संबंधी जानकारी लीक होना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक माना जा रहा है। जैसलमेर पुलिस आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है, जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी, बरामद साक्ष्य और पूछताछ से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी। जब महेंद्र सिंह को एसपी ऑफिस लाया गया, तो उसने मीडिया से कहा कि वह सिर्फ एक अधिकारी के कहने पर “पर्ची देने गया था”। लेकिन जासूसी से जुड़े सवालों पर वह चुप्पी साध गया। पूछताछ में अब कई गंभीर खुलासों की उम्मीद की जा रही है।

Indian Spy Case | Jaisalmer News

DRDO Jaisalmer News Indian Spy Case
Advertisment
Advertisment