Advertisment

चाईबासा में सुरक्षाबलों और Naxalites के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

झारखंड के चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सौता जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया और एक एसएलआर राइफल बरामद हुई। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (36)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
चाईबासा, वाईबीएन डेस्‍क:झारखंड के नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सौता जंगल में सुरक्षाबलों औरनक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी।

अभी भी जारी है मुठभेड़ 

जैसे ही सुरक्षाबल सौता के जंगलों में पहुंचे, नक्सलियों ने उन्हें देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए गोलियां चलाईं। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक नक्सली का शव और एक एसएलआर राइफल बरामद की गई है। आईजी अभियान डॉ. माइकल राज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन इलाके में लगातार चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि फिलहाल एक शव की ही पुष्टि की गई है।

क्षेत्र को जल्द ही माओवादियों  से मिलेगी मु‍क्ति

गौरतलब है कि चाईबासा का सारंडा वन क्षेत्र लंबे समय से माओवादियों की सक्रियता का गढ़ रहा है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार अभियानों के तहत हाल के दिनों में माओवादियों के कई बंकर ध्वस्त किए जा चुके हैं और बड़ी संख्या में आईईडी बम बरामद किए गए हैं। झारखंड पुलिस का दावा है कि वह इस क्षेत्र को जल्द ही माओवादियों से पूरी तरह मुक्त करा लेगी। सुरक्षाबलों की लगातार दबिश और कामयाबी से माओवादियों के हौसले पस्त हो रहे हैं। Indian Security Forces | Jharkhand | Chhattisgarh Naxals
Chhattisgarh Naxals Jharkhand Indian Security Forces
Advertisment
Advertisment