Advertisment

इटावा में 'गैरब्राह्मण' कथावाचकों के साथ मारपीट और जबरन बाल काटने की घटना, चार गिरफ्तार

जाति का दंश: कथावाचक मुकुट मणि और आचार्य संत सिंह कथा वाचन कर रहे थे। आयोजन के दौरान कुछ ग्रामीणों ने कथावाचकों की जाति को लेकर आपत्ति जताई। आरोप लगाया गया कि कथावाचकों ने स्वयं को ब्राह्मण बताकर कथा का आयोजन किया, जबकि वे अन्य जाति से हैं।

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
hair Cutting
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इटावा, आईएएनएस।उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक धार्मिक आयोजन के दौरान कथावाचकों के साथ मारपीट, अभद्रता और जबरन बाल काटने की शर्मनाक घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान देने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस मामले में आनन-फानन गिरफ्ताऱी की गई।

जाति को लेकर जताई थी आपत्ति 

घटना थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम दादरपुर की है, जहां 21 जून को एक भागवत कथा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में कथावाचक मुकुट मणि और आचार्य संत सिंह कथा वाचन कर रहे थे। आयोजन के दौरान कुछ ग्रामीणों ने कथावाचकों की जाति को लेकर आपत्ति जताई। आरोप लगाया गया कि कथावाचकों ने स्वयं को ब्राह्मण बताकर कथा का आयोजन किया, जबकि वे अन्य जाति से हैं। इसी विवाद ने तूल पकड़ा और कुछ लोगों ने कथावाचकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उनकी इच्छा के विरुद्ध उनके बाल भी काट दिए गए। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो किसी ने बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

घटना का वीडियो वायरल

वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सेल ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी भरथना, और थाना बकेवर प्रभारी की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों के बयान दर्ज किए।

तहरीर के बाद चार को गिरफ्तार किया

Advertisment

जांच के बाद पीड़ित कथावाचकों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों आशीष (21 वर्ष), उत्तम (19 वर्ष), प्रथम उर्फ मनु (24 वर्ष) और निक्की (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। इनमें निक्की पर कथावाचकों के बाल जबरन काटने का मुख्य आरोप है। सभी आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कथा के दौरान हुई थी घटना

एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित भागवत कथा के दौरान हुई, जहां कथावाचक के साथ कथित तौर पर मारपीट, अपमानजनक व्यवहार और उनकी चोटी काटने की घटना हुई। सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर हमने कार्रवाई शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है, जो इस मामले की गहन विवेचना कर रही है। पीड़ित की पहचान कर ली गई है और सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

25,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया

उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से काम कर रही है। ऐसी घटनाएं सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाती हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।पीड़ित ने बताया कि हमले के दौरान उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया और उन पर 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। उनके पास मौजूद चार अंगूठियां में से तीन जबरन ले ली गईं, जबकि एक वापस कर दी गई।

हमें लात-घूसों से मारा गया

Advertisment

 पीड़ित ने कहा, “हमें लात-घूसों से मारा गया, पैर छूने के लिए मजबूर किया गया, और फिर मेरी और आचार्य जी की चोटी काट दी गई। इसके बाद हमें गांव से भगा दिया गया। वजह सिर्फ यह थी कि हम यादव जाति से हैं। आयोजकों ने शुरू में उनकी जाति नहीं पूछी थी। कथा शुरू होने के बाद जब जाति का पता चला तो उन्होंने कहा हमें ब्राह्मण गुप्ता चाहिए था। तुम शूद्र हो, कथा नहीं कह सकते। हमने कहा कि आपने पहले जाति क्यों नहीं पूछी? हमने कभी अपनी जाति नहीं छिपाई। हमने साफ कहा कि हम यादव हैं, आप चाहें तो पता कर लें। इसके बाद उन्होंने हमारे साथ अमानवीय व्यवहार किया।" सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।उनके बयान देने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस मामले में आनन-फानन गिरफ्ताऱी की गई।

Advertisment
Advertisment