/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/blast-4-2025-06-30-16-06-56.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
लातूर महाराष्ट्र, वाईबीएन डेस्क: महाराष्ट्र के लातूर जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है जहां शराब के आदी एक व्यक्ति ने सिर्फ चॉकलेट के लिए पैसे मांगने पर अपनी चार साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। आरोपी ने गुस्से में आकर बेटी का गला साड़ी से घोंट दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Advertisment
मासूम आरुषि बनी पिता की हैवानियत का शिकार
घटना लातूर जिले के उदगीर तालुका स्थित भीमा टांडा गांव की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान बालाजी राठौड़ के रूप में हुई है, जो लंबे समय से शराब का आदी है। शराब की लत के कारण उसका पारिवारिक जीवन पहले से ही संकट में था और उसकी पत्नी वर्षा पति से अलग होकर अपने पिता के घर रहने लगी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर को बालाजी की चार वर्षीय बेटी आरुषि ने उससे चॉकलेट के लिए पैसे मांगे थे। इस मामूली सी बात पर वह इस कदर भड़क गया कि उसने साड़ी से बच्ची का गला घोंट दिया। जब पत्नी वर्षा को घटना की जानकारी मिली तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
मृत्युदंड की मांग
Advertisment
आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बच्ची की मां वर्षा ने कहा है कि वह इस नृशंस हत्या के लिए अपने पति को कड़ी से कड़ी सजा यहां तक कि मृत्युदंड दिलवाना चाहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बालाजी की शराब की लत ने पहले परिवार को तोड़ा और अब उसने उनकी बेटी की जान भी ले ली।स्थानीय पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। फॉरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि अदालत में ठोस सबूत पेश किए जा सकें।
Advertisment